यहां पर केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा जनवरी 2012 (सीटेट) का प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है. यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर 29 जनवरी 2012 को आयोजित कराई गई थी. इसे पढ़कर केंद्र एवं अन्य राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित करें.
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए.
1. मानव विकास को क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है जो है
(1) मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, सवेगात्मक और शारीरिक
(2) शारीरिक, आध्यात्मिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और शारीरिक
(3) शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और सामाजिक
(4) संवेगात्मक, संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक-मनोवैज्ञानिक
2. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त है ?
(1) यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया नहीं है
(2) विकास की सभी प्रक्रियाएं अंतःसम्बन्धित नहीं हैं
(3) सभी की विकास-दर समान नहीं होती है
(4) विकास हमेशा रेखीय होता है
3. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि
(1) इससे प्रत्येक शिक्षार्थी को अनुशासित करने के लिए शिक्षकों को बेहतर अवसर मिलते हैं
(2) बच्चों की विकास दर भिन्न होती है और वे भिन्न तरीकों से सीख सकते हैं
(3) शिक्षार्थी हमेशा समूहों में ही बेहतर सीखते हैं
(4) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ऐसा ही बताया गया है
4. मानव-व्यक्तित्व परिणाम है
(1) केवल वातावरण का
(2) केवल आनुवांशिकता का
(3) पालन-पोषण और शिक्षा का
(4) आनुवांशिकता और वातावरण की अंतःक्रिया का
5. शिक्षा के सन्दर्भ में, समाजीकरण से तात्पर्य है
(1) सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन
(2) सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना
(3) अपने सामाजिक मानदंड बनाना
(4) समाज में बड़ों का सम्मान करना
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा जनवरी 2012- का प्रथम प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation