पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, संघ शासित क्षेत्र चंड़ीगढ़ ने पिछले दिनों के 4 अस्थाई कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए एससी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2013 तक दे सकते हैं और आवेदन की प्रिंट आउट की हार्ड कॉपी डाक के जरिए 30 नवंबर तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 15 नवंबर 2013
आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख: 30 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम: सिपाही
पदों की संख्या: पिछला बकाया 94 पद
वर्ग: SC
भर्ती: अस्थाई
वेतन: Rs. 10300 - 34800+ ग्रेड पे Rs. 3200
जरुरी योग्यता : (10+2) या इसके समकक्ष
उम्र सीमा: (1 जनवरी 2013 के मुताबिक )
न्यूनतम: 18 साल
अधिकतम: 28 साल
शारीरिक क्षमता
ऊंचाई: 5 फीट 7 इंच (न्यूनतम)
सीना (केवल पुरुषों के लिए): 33 इंच (फूला हुआ- 1.5 इंच )
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया केस तहत किया जाएगा. जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक माप एवं शारीरिक क्षमता परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार लिए जाएंगें. लिखित, ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों के लिए PET और PMT की परीक्षा संभवत: फरवरी 2014 में पुलिस लाइन, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के पते पर आयोजित की जाएगी.
जनवरी 2014 में PET और PMT की परीक्षा की समय सारिणी वेबसाइट पर www.chandigarhpolice.nic.in अपलोड की जाएगी.
सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति चंड़ीगढ़ पुलिस के पुलिस लाइन, ट्रैफिक, सीआईओ, ऑपरेशन सेल, सुरक्षा, पुलिस चौकी, आइआरएस में यहां भारत में कहीं भी की जा सकती है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को तारांकित ड्राफ्ट के जरिए 200 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा कराने होंगे. ड्राफ्ट ‘सेक्शन ऑफिसर या अकाउंटस , UT पुलिस मुख्यालय के नाम चंड़ीगढ़ पर देय हो.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन चंडीगढ़ पुलिस के वेबसाइट www.chandigarhpolice.nic.in पर 15 नवंबर तक दे सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की प्रिंट आउट की हार्ड कॉपी डाक के जरिए 30 नवंबर तक भेज सकते हैं. इसके साथ जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित कॉपी और ड्राफ्ट संलग्न करना ना भूलें. पूरा फॉर्म इस पते पर 30 नवंबर से पहले तक पहुंच जाना चाहिए.
पुलिस उपाधीक्षक
पुलिस लाइन, सेक्टर-26
चंड़ीगढ़
उम्मीदवार इस पते पर हाथों-हाथ भी अपना अपना आवेदन 30 नवंबर से पहले तक जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार कोई भी गलत दस्तावेज या सूचना आवेदन में ना दें. साक्षात्कार के वक्त इसकी जांच की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation