दैक्कन ग्रामीण बैंक ने आईबीपीएस द्वारा सितंबर /अक्टूबर 2013 में ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के लिए ऑनलाइन कराए गए सीडब्ल्यू परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए विभिन्न अधिकारियों के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इनमें मध्य प्रबंधकीय दर्जे(स्केल 3), मध्य प्रबंधकीय दर्जे(स्केल 2), कनिष्ठ प्रबंधकीय दर्जे(स्केल 1) कैडर एवं कार्यालय सहायक(बहुउद्देशीय) के पद शामिल हैं. अर्हित उम्मीदवार 19 सितंबर 2014 तक ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 03 सितंबर 2014
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2014
आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि: 03 सितंबर 2014 से 19 सितंबर 2014
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
अधिकारी स्केल 3: 04 पद
अधिकारी स्केल 2(सामान्य बैंकिंग अधिकारी): 13 पद
अधिकारी स्केल 2(आईटी): 04 पद
अधिकारी स्केल 2(कानून): 01 पद
अधिकारी स्केल 2(कोष प्रबंधक): 01 पद
अधिकारी स्केल 2(विपणन अधिकारी): 01 पद
अधिकारी स्केल 2(कृषि अधिकारी): 02 पद
अधिकारी स्केल 1: 63 पद
कार्यालय सहायक(बहुउद्देशीय): 111 पद
कुल रिक्तियाँ: 198
वेतनमान
अधिकारी स्केल 1: 14,500 से 25,700 रूपए
अधिकारी स्केल 2: 19,400 से 28,100 रूपए
अधिकारी स्केल 3: 25,700 से 31,500 रूपए
कार्यालय सहायक(बहुउद्देशीय): 7,200 से 19,300 रूपए
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक अथवा समकक्ष होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार का स्थानीय भाषा में दक्ष होना जरूरी है.
आयु सीमा
18 से 28 वर्ष
आईबीपीएस स्कोर कार्ड का विवरण
कार्यालय सहायक: सामान्य वर्ग(ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-ईएक्सएस, सामान्य-ईएक्सएस) के उम्मीदवार जिनका स्कोर 95 व उससे अधिक है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार(एससी,एसटी,एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी, एससी-ईएक्सएस, एसटी-ईएक्सएस) जिनका स्कोर 88 से अधिक है इस पद पर आवेदन के योग्य है.
अधिकारी स्केल 1: एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 95 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 98 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2: एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 101 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 107 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 3: एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 103 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 109 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2(आईटी): एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 101 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 107 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2(कानून): एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 107 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 114 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2(कोष प्रबंधक): एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 103 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 109 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2(विपणन अधिकारी): एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 99 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 106 व ऊपर का स्कोर.
अधिकारी स्केल 2(कृषि अधिकारी): एससी, एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी, एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 105 एवं ऊपर का स्कोर एवं ओबीसी, सामान्य, ओबीसी-पीडब्ल्यूडी, सामान्य-पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 112 व ऊपर का स्कोर.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके आईबीपीएस द्वारा सितंबर /अक्टूबर 2013 में ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के लिए ऑनलाइन लिए गए समान लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की मेधा सूची उनके द्वारा सीडब्ल्यूई में प्राप्त अंक व व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल वेटेड स्टैंडर्ड अंकों के आधार पर किया जाएगा जो अवरोही क्रम में प्रत्येक एससी, एसटी, ओबीसी व सामान्य वर्ग के लिए बनाई जाएगी.
आवेदन कैसे करें
अर्हित उम्मीदवार बैंक की वैबसाइट www.dgbhyd.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 19 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
किसी अन्य माध्यम के द्वारा भेजा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने पर उम्मीदवारों को आवेदन की प्रिंटआउट, आवेदन शुल्क की रसीद, व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation