एक तस्वीर हजारों शब्दों से भी ज्यादा अमूल्य होती है। तभी तो वियतनाम की लडाई के दौरान सडक पर बमबारी की वजह से भागती हुई पूरी तरह से जली हुई लडकी की फोटो युद्ध रोकने का कारण बनी थी और तब से यह फोटो इतिहास का हिस्सा बन गई है। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाएं आज भी लोगों के मानसपटल पर इन्हीं फोटोग्राफ्स के जरिए जिंदा हैं। जापान पर परमाणु हमला, चंद्रमा पर नील आर्मस्ट्रंाग की चहलकदमी, 1971 के युद्ध में पाक सेना का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण जैसी बहुत सी घटनाएं हैं जिन्होंने दुनिया का इतिहास भूगोल बदला, और फोटोग्राफ्स के सहारे अमर हो चुकी हैं। सन 2001 में नेशनल ज्योग्राफिक मैग्जीन में छपी 14 वर्षीय अफगान किशोरी की फोटो कौन भूल सकता है, जिसके चेहरे पर पसरा तनाव, डर, युद्घ से जर्जर अफगानिस्तान के जमीनी हालात बयां करते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस एंडवेचर, रचनात्मकता, इंसानी सरोकारों से भरे क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाह रहे हैं तो यहां मौकों की कमी नहीं है।
क्या है फोटोग्राफी?
फोटोग्राफी खुद को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। फोटोग्राफी व्यक्ति के अंदर छिपी कला और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति का जरिया है। अपनी भावनाओं को चित्रित करने के लिए कुछ लोग शौकिया फोटोग्राफी करते हैं और आगे चलकर अक्सर वे इस शौक को ही अपना कॅरियर बना लेते हैं। तकनीकी लिहाज से इस क्षेत्र को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है- टेक्निकल फोटोग्राफी, आर्ट फोटोग्राफी, फोटो जर्नलिज्म। स्पोर्ट्स, साइंस, एजुकेशन, मेडिकल, ज्योग्राफी, युद्ध, राजनीति, इकोनॉमिक्स, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, एमेच्योर फोटोग्राफी जैसी सभी चीजें इसी में आती हैं। आप इनमें से किसी भी क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।
योग्यता और विजन है जरूरी
एक अच्छी सोच का व्यक्ति, रंगों की समझ और परख और विजुअल के माध्यम से कहानी बयान करने की कला, फोटोग्राफी के लिए अनिवार्य शर्त हैं। लेकिन इस तरह की कला अनवरत अभ्यास और ट्रेनिंग से ही संभव होती है। यही कारण है कि फोटोग्राफी सीखने के लिए क्वालीफिकेशन से ज्यादा एक दृष्टि की जरूरत होती है। पेशेवर तौर पर इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आपको डिग्री व डिप्लेामा कोर्स की जरूरत होती है। फोटोग्राफी में स्नातक कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2, वहीं पीजी, पीजीडीएम कोर्स के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। आज देश में फोटोग्राफी का क्षेत्र खासा लोकप्रिय हो चुका है। देश के कई संस्थान बीएफए, एमए इन फोटोग्राफी, एमएफए इन फोटाग्राफी जैसे कोर्स संचालित करते हैं। इसके अलावा देश के कुछ संस्थानों में फोटोग्राफी में डिप्लोमा व पीजीडीएम जैसे कोर्स ऑफर करते हैं।
पर्सनल स्किल्स
एक सफल फोटोग्राफर बनने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है। इसे सफलता का बैरोमीटर कहा जा सकता है। दरअसल, बेहतर एंगल की तलाश में लगने वाला समय एक फोटोग्राफर की सबसे बडी परीक्षा होती है। नेशनल ज्योग्राफिक व डिस्कवरी चैनल में आपने देखा भी होगा कि किस तरह फोटोग्राफर एक सटीक एंगल के लिए हफ्तों या महीनों तक जंगलों में डेरा जमाए रहते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि आपका धैर्य इस प्रोफेशन में कितना अहम है। समय की पाबंदी इस फील्ड में कामयाबी की महत्वपूर्ण कुंजी है। बाजार में मौजूद कैमरे, डिजिटल टेक्नोलॉजी, लैंसेज की बारीक जानकारी आपके काम में चार चांद लगा सकते हैं। इस प्रोफेशन में अच्छे कॉन्टेक्ट लाभदायक होते हैं। फैशन, मीडिया, इंडस्ट्री में व्यक्तिगत संबंधों के बल पर बेहतरीन फुटेज हासिल किए जा सकते हैं। प्रसिद्ध स्ट्रीट फोटोग्राफर हेनरी कार्टयर के बारे में मशहूर था कि वे बेहतरीन फोटोज की तलाश में रोजाना 6 घंटे पैदल सडकों की खाक छाना करते थे और इस दौरान यदि उन्हें एक भी अच्छी फ ोटो मिल जाती तो वे अपने दिन को सफल मानते थे। अपने आसपास की चीजों, लोगों, नजरियों, परिस्थितियों, घटनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करना इस फील्ड में सफलता दिला सकता है।
उम्मीदों का आसमां
फोटोग्राफी में कॅरियर का खुला आसमां है। आप अपने टैलेंट के बल पर नाम और दाम आसानी से कमा सकते हैं। आज के तकनीकी युग में उन फोटोग्राफरों के लिए अवसर के सभी दरवाजे खुले हुए हैं, जो फोटोग्राफी जगत के अपडेट्स और ट्रेंड्स के साथ चल रहे हैं। यही कारण है कि आज फोटोग्राफरों की सभी क्षेत्रों में काफी मांग है। इस क्षेत्र की सबसे बडी विशेषता यह है कि इसमें आप बिना नौकरी किए भी लाखों कमा सकते हैं और अपनी स्वतंत्र पहचान बना सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं, तो फोटोग्राफरों का वेतन उसकी योग्यता एवं अनुभव पर निर्भर करता है। एक फोटोग्राफर पार्ट टाइम जॉब करके 6000 से 10000 रुपए तक आसानी से कमा सकता है, वहीं किसी कम्पनी में से जुडकर आप 10000 से 20000 तक की मंथली सैलरी अर्जित कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर यहां काम के बेहतरीन अवसर हैं। एक वेडिंग या फैशन फोटोग्राफर प्रति असाइनमेंट 25 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक कमा सकता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि एक फोटोग्राफी के अंतर्गत कई विधाएं हैं, जिसमें आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुरूप कोई भी क्षेत्र चुनकर अपना बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। कहने का आशय यह है कि यदि आपमें क्रिएटिविटी और फोटो एंगल की समझ है, तो आपके पास अवसरों की कमी नहीं है।
फोटो खुद हकीकत बयां करे
फोटोग्राफी ऐसी होनी चाहिए जिसमें जिन्दगी की गहराइयों के दर्शन हों। वह खुद ही हकीकत बयां कर दे। त्वरित रंग-बिरंगी, चलताऊ फोटोग्राफी से ख्याति तो हासिल की जा सकती है, लेकिन उसे जिंदगी की सच्चाइयों से जोडना एक मुश्किल काम है। एक अच्छी फोटो के लिए एक बेहतर एंगल के साथ उस विषय की अच्छी समझ आवश्यक है। ऐसे में एक अच्छा फोटोग्राफर वह है जो समय, क्षण व एंगल पर पैनी नजर रखता हो। वैसे डिजिटल फोटोग्राफी ने इस विधा में नए आयाम और अवसर सुलभ कराए हैं। फोटोग्राफी में पहले लोग कम थे, लेकिन अब बढे अवसरों के बीच लोगों का रूझान इस ओर बढा है। इससे चुनौतियों का बढना भी स्वभाविक है, लेकिन यदि आप में जुनूनी प्रवृत्ति व टेक्निकल समझ है तो राह आसान हो सकती है।
रघुराय, फोटोग्राफर
फोटोग्राफी पत्रकारिता
घटनाओं, खबरों, कहानियों एवं कविताओं आदि को समझने के लिए प्रिंट मीडिया व टेबलॉयड की दुनिया में फोटोग्राफ्स पहली जरूरत है। फोटो पत्रकारिता इसी विधा का नाम है, जहां वर्क एथिक्स, डेडलाइन, विजन जैसी चीजें आवश्यक हैं। एडिटोरियल फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी भी इसी के अंर्तगत आती हैं, जहां आपको दृश्य और खास मोमेंट पर एकाग्र होने की जरूरत होती है। तस्वीरों के माध्यम से किसी कहानी का विश्लेषण करना फीचर फोटोग्राफी कहलाती है। इसे आर्टिस्टिक फोटोग्राफी के अंतर्गत रखा जाता है। इस फील्ड में कार्यरत लोगों को पहले संबधित क्षेत्र का गहरा अध्ययन करना पडता है। अगर आपकी रुचि इस क्षेत्र में है, तो आप इस फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं।
विज्ञापन फोटोग्राफी
आर्टिस्टिक फोटोग्राफी के अंर्तगत आने वाली, विज्ञापन फोटोग्राफी एक उभरता हुआ क्षेत्र है। जहां विज्ञापन एजेंसियों, कैटलॉग बनाने, स्टूडियो, फ्रीलांसिंग से जुडे बहुत से काम होते हैं। यह कॉमर्शियल फोटोग्राफी के अंतर्गत आती है। कॉमर्शियल फोटोग्राफर का काम कम्पनी का विज्ञापन, रिपोर्ट, प्रॉसपेक्टस, कलपुर्जो व मशीनों की तस्वीरें लेना होता है। इनका मुख्य लक्ष्य बाजार में कम्पनी के उत्पाद व उनकी सेवाओं को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करना है। टेक्निकल फोटोग्राफी में आने वाला यह क्षेत्र फिलहाल काफी नया है। इसके अंतर्गत वास्तु फोटोग्राफी को भी रखा जा सकता है।
फाइन आर्ट्स फोटोग्राफी
फाइन आर्ट्स फोटोग्राफर के रूप में आप तभी सफल हो सकते हैं, जब आपमें जबर्दस्त क्रिएटिविटी हो। प्राकृतिक दृश्यों के फोटो, प्रसिद्ध चित्रों, पेंटिग्स के फोटोग्राफ या फिर वो सभी चीजें जो किसी न किसी रूप में फाइन आर्ट्स से संबध रखती हों, फाइन आर्ट फोटोग्राफी में आती हैं। आज कला की ओर लोगों की बढी अभिरुचि के चलते आप इस क्षेत्र में नाम व दाम दोनों कमा सकते हैं।
फैशन फोटोग्राफी
फैशन फोटोग्राफी आर्टिस्टिक फोटोग्राफी के अंर्तगत आती है। क्रिएटिविटी एवं आय दोनों ही रूपों में यह एक भरोसेमंद क्षेत्र है। देश में फैशन इंडस्ट्री के बढते आकार के बीच यहां अच्छे फोटोग्राफर्स की मांग बढी है।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
नेचर की गहराइयों की समझ रखने वाला व्यक्ति ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में निपुणता हासिल कर सकता है। नेचर फोटोग्राफर के समक्ष दुर्लभ जीव जंतुओं, सूर्यास्त, झरना झीलें, फल-फूल, पेड-पौधे इत्यादि की आकर्षक तस्वीरें कैमरे में कैद करने की चुनौती रहती है। वैसे इस फील्ड में काम करने वाले रिसर्च, कवर, कैलेंडर आदि के लिए भी काम करते हैं।
पोट्र्रेट फोटोग्राफी
यह फोटोग्राफर स्टूडियो में काम करने के साथ समूह या व्यक्ति विशेष की फोटो लेने के विशेषज्ञ होते हैं। पोट्र्रेट के विषय घरेलू कार्यक्रम, शादी की तस्वीरें, बच्चे, पालतू जानवर की तस्वीर जैसा कुछ भी हो सकता है। इस समय पोट्र्रेट फोटोग्राफर की मार्केट में खूब डिमांड है। आप इसमें भी कॅरियर तलाश सकते हैं।
फोरेंसिक फोटोग्राफी
आपराधिक घटना की जांच-पडताल करने में घटनास्थल की प्रत्येक एंगल से खींची गई फोटो आवश्यक होती हैं। यह काम फोरेंसिक फोटोग्राफर करता है। फोरेंसिक फोटोग्राफी से घटना की वास्तविक स्थिति व कई परिस्थतिजन्य साक्ष्यों की पडताल की जाती है। फोरेंसिक फोटोग्राफर अन्वेषण ब्यूरो, लीगल सिस्टम, पुलिस विभाग तथा प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के लिए काम करते हैं। आपकी रुचि यदि इस क्षेत्र में है, तो आपके लिए इसमें काफी अवसर हो सकते हैं, जरूरत है तो सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की। कहने का आशय यह है कि यदि आप योग्य हैं, तो आपके लिए नौकरियों की कमी नहीं है।
कहां से करें कोर्स
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
कॉलेज ऑफ आर्ट्स, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, तिलक नगर मार्ग, नई दिल्ली
फैकेल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स, लखनऊ यूनिवर्सिटी
भारतीय विद्या भवन, कस्तूरबा गांधी मार्ग,
नई दिल्ली
लाइट एंड लाइफ एकेडमी, ऊटी
सारी एकेडमी, मुंबई
भोपाल विश्वविद्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश
फ्रेम बॉक्स एनिमेशन एंड विजुअल इफैक्ट्स, मुंबई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ इंडिया,डीएन रोड, मुम्बई
जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई
विजुअॅल आर्ट्स फैकल्टी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
जेआरसी टीम
फोटोग्राफी एन इमेजिंग कॅरियर
एक तस्वीर हजारों शब्दों से भी ज्यादा अमूल्य होती है. तभी तो वियतनाम की लडाई के दौरान सडक पर बमबारी की वजह से भागती हुई पूरी तरह से जली हुई लडकी की फोटो युद्ध रोकने का कारण बनी थी और तब से यह फोटो इतिहास का हिस्सा बन गई है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation