भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, वरिष्ठ इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थी 23 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 24 जुलाई 2014
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 23 अगस्त 2014
पदों का विवरण
पदों का नाम
वरिष्ठ प्रबंधक (फायर एवं सेफ्टी): 01
वरिष्ठ प्रबधक (प्रयोगशाला): 01
प्रबंधक (केमिकल): 01
प्रबंधक (इलेक्ट्रिकलः 01
प्रबंधक (फायर एवं सेफ्टी): 01
प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन): 02
उप प्रबंधक (केमिकल): 04
उप प्रबंधक (फायर एवं सेफ्टी): 01
उप प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन): 03
उप प्रबंधक (मेकेनिकल): 01
वरिष्ठ इंजीनियर (केमिकल): 19
वरिष्ठ इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन): 04
वरिष्ठ इंजीनियर (आईटी): 01
वरिष्ठ इंजीनियर(मेकेनिकल): 07
वरिष्ठ इंजीनियर (टेलीकॉम): 01
वरिष्ठ अधिकारी (फायर एवं सेफ्टी): 01
वरिष्ठ अधिकारी (एचआर): 02
वरिष्ठ अधिकारी: 02
कुल पद: 53 पद
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषयों में स्नातक और परास्नातक डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (01 जुलाई 2014)
- पद 1 के लिए: 45 वर्ष
- पद 3 से 6 के लिए: 40 वर्ष
- पद 7 से 10 के लिए: 35 वर्ष
- पद 11 से 17 के लिए: 30 वर्ष
- पद 18 के लिए: 32 वर्ष
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रु. होगा.
- एससी, एसटी और शारीरिक विकलांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
- अभ्यर्थी बीसीपीएल की वेबसाइट www.bcplonline.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- किसी अन्य माध्यम द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation