उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनवरी माह 2012 में आयोजित की गयी यूपीपीएससी संयुक्त अवर अधीनस्थ मुख्य (लिखित) परीक्षा - 2008 के परिणामों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं. परिणाम के विशेष अनुमति याचिका में अंतिम निर्णय अपील (सिविल) संख्या- 14299-14301/2007, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं ANR बनाम पारस नाथ पाल एवं ओआरएस के अधीन होगा. यूपीपीएससी संयुक्त लोअर अधीनस्थ मुख्य (लिखित) परीक्षा 2008 (जनरल) में चयनित सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसे समय के साथ आयोजित किया जाएगा.
यूपीपीएससी संयुक्त लोअर अधीनस्थ मुख्य (लिखित) परीक्षा 2008 (जनरल): परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation