उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2009 समाज शास्त्र प्रश्नपत्र का आयोजन 8 जनवरी 2012 को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर किया गया इस परीक्षा के समाज शास्त्र का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर इसका लाभ उठा सकते हैं.
समाज शास्त्र प्रश्नपत्र
1. निम्नांकित में किसने सावयव की तुलना समाज के साथ विकसित की ?
(a) टी.एच. मार्शल
(b) एच. स्पेन्सर
(c) पी.ए. सोरोकिन
(d) टी. बोटोमोर
2. निम्नांकित समाजशास्त्रियों में कौन इण्डियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के संस्थापक हैं ?
(a) आर.के. मुकर्जी
(b) डी.एन. मजुमदार
(c) एम.एन.श्रीनिवास
(d) जी.एस. घुरये
3. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब पारित हुआ ?
(a) 1829
(b) 1856
(c) 1929
(d) 1955
4. भारतीय समाजशास्त्रियों में कौन इस बात के लिए बहुत स्पष्ट वक्ता है कि हिन्दू भावनाएँ अब भी संयुक्त परिवार के पक्ष में हैं ?
(a) के.एम. कपाड़िया
(b) पी.एन. प्रभु
(c) आर.के. मुकर्जी
(d) एम.एन.श्रीनिवास
5. कौन अत्यधिक उपयुक्त है ?
(a) 'कर्म' एवं धर्म का ढंग जाति व्यवस्था के साथ कुछ नहीं कर सकता.
(b) कर्म एवं धर्म का ढंग हिन्दूवाद में सक्रिय हो सकता है, परन्तु जाति व्यवस्था के साथ कुछ नहीं कर सकता.
(c) जाति व्यवस्था की एक प्रमुख अविच्छिन्न शक्ति कर्म एवं धर्म की धारणा है.
(d) जाति व्यवस्था का कर्म एवं धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं है.
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2009 : समाज शास्त्र प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation