1. हाल ही में प्रमुख अमेरिकी पॉवर कंपनी ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट बीमिंग सोलर पॉवर के जरिए सन् 2016 तक 200 मेगावॉट तक विद्युत उत्पादन करने की एक अति महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। क्या आप बता सकते हैं कि इनके सोलर पैनेल पृथ्वी से कितनी ऊंचाई पर स्थित होंगे?
(क) 32000 मील (ख) 12000 मील
(ग) 22000 मील (घ) 2000 मील
2. टेलीबैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए शाोधकर्ताओं ने हाल ही में एक नई तकनीक विकसित की है, जो कान द्वारा उत्पन्न ध्वनि की जांच कर यह पता लगा सकता है कि फोन करने वाला सही है या गलत! इस विशेष ध्वनि को कहते हैं?
(क) एकाउस्टिक एमिंस (ख) ओटोएकाउस्टिक एमिंस
(ग) नॉन-ओटोएकाउस्टिक एमिंस (घ) इनसे से कोई नहीं
3. पिछले दिनों भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने हर मौसम में काम करने वाले एक अति महत्वपूर्ण खुफिया उपग्रह रिसैट-2 का सफल प्रक्षेपण किया। क्या आप बता सकते हैं कि रिसैट से क्या आशय है?
(क) रेडिकल इमेजिंग सैटेलाइट (ख) राडार इमेजिंग सैटेलाइट
(ग) राडार सेंसिंग सैटेलाइट (घ) न्यू इमेजिंग सैटेलाइट
4. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड नेशनल नेटवर्क लगाने के लिए 31 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी। इस ब्रांडबैंड की स्पीड क्या हो सकती है?
(क) 40 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (ख) 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड
(ग) 10 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (घ) 60 मेगाबाइट प्रति सेकेंड
5. ब्रिटिश शोधकर्ताओं की एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन ए और सी की कमी से अस्थमा रोग होने की आशंका 12 फीसदी ज्यादा होती है। यह उपयोगी रिसर्च किस प्रमुख संस्था की देन है?
(क) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (ख) यूले यूनिवर्सिटी
(ग) लंदन यूनिवर्सिटी (घ) नाटिंघम यूनिवर्सिटी
6. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के वैज्ञानिकों ने पहली बार इलेक्ट्रॉन के स्पिन को कंट्रोल कर टू-डाइमेंशनल सेमीकंडक्टर का निर्माण किया। इलेक्ट्रॉनों के स्पिन को किस तकनीक के जरिए कंट्रोल किया गया?
(क) ग्रीन बैलेस्टिक (ख) स्पेस बैलेस्टिक
(ग) स्पेस ग्रीन (घ) बैलेस्टिक
7. हाल ही में शोधकर्ताओं ने एक ऐसे सिंथेटिक कम्पाउंड की खोज की, जो बर्ड फ्लू (एच5एन1) जैसे अति खतरनाक वायरस के फैलाव को रोकने में सक्षम है। यह महत्वपूर्ण खोज किस देश की देन है?
(क) अमेरिका व हांगकांग (ख) अमेरिका व जापान
(ग) अमेरिका व ब्राजील (घ) अमेरिका व फ्रांस
8. ब्राजील स्थित रीजनल ब्लड सेंटर के शोधकर्ताओं ने हाल ही में यह दावा किया है कि मधुमेह रोग को बिना इंसुलिन लिए स्टेम सेल थेरेपी के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन-सी सेल्स हैं, जो इंसुलिन हार्माेन का निर्माण करती हैं?
(क)पैंक्रिआटिक आइसलेट सेल्स (ख) पैंक्रिआटिक सेल्स
(ग) पैंक्रिआटिक आयन सेल्स (घ) पैंक्रिआटिक नाइसलेट सेल्स
9. अंतरिक्ष यात्रियों को फ्रीज ड्राइड फूड से निजात दिलाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर एरिजोना स्थित पैरागॉन कंपनी ने अंतरिक्ष में ही फल व सब्जियां उगाने की योजना बनाई है। ये फल व सब्जियां किस उपकरण के जरिए उगाई जाएंगी?
(क) स्पेस ओएसिस (ख) स्पेस लुनर
(ग) स्पेस लुनर ओएसिस (घ) लुनर ओएसिस
10. पिछले दिनों शोधकर्ताओं ने यह दावा किया कि किसी व्यक्ति के चलने के अंदाज का विश्लेषण कर घुटनों में होने वाली संभावित समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। शोधकर्ताओं का संबंध किस देश से है?
(क) आस्ट्रेलिया (ख) जापान
(ग) अमेरिका (घ) चीन
रामनयन सिंह
उत्तर-1.(ग), 2.(ख), 3.(ख), 4.(ख), 5.(घ), 6.(घ), 7.(क), 8.(क), 9.(घ) 10.(क)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation