MODEL TEST PAPERS , बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। क्या मॉडल टेस्ट पेपर परीक्षा की तैयारी में रामबाण साबित होते हैं। यह जानते हैं बोर्ड की परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों से ..
तनाव रहित मनोदशा
बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में मॉडल टेस्ट पेपर से विद्यार्थियों की तैयारी को पुख्ता करने का काम किया जाता है। घर पर भी स्टूडेंट परीक्षा के दौरान मिलने वाले समय में टेस्ट पेपर हल करते हैं। इससे हम ठीक परीक्षा की तरह के माहौल का सामना करने के आदी हो जाते हैं और बोर्डपरीक्षा में बिना किसी तनाव के हल करते हैं।
अखिल गुप्ता
अपना सही आकलन
बोर्ड परीक्षा की तैयारी मॉडल टेस्ट पेपर से करने पर हमें अपनी स्थिति का आकलन हो जाता है। हमें पता चल जाता है कि किस तरह के प्रश्रनें में हम उलझते हैं और किनमें हमें ज्यादा समय लगाना पडता है। बोर्ड की परीक्षा के पूर्व या उस दौरान इनका अभ्यास हमें कमजोरियों को दूर करने का मौका देता है।
नितिन सिंह
संपूर्णरिवीजन होता है
मॉडल टेस्ट पेपर से तैयारी करने पर हमें अपने संपूर्ण कोर्स के सभी कठिन एवं सरल सवालों की जानकारी हो जाती है। सरल सवाल जहां और भी जल्दी हल होने लगते हैं वहीं कठिन सवालों को हल करने की हिम्मत भी आ जाती है। इसके अभ्यास से कुछ अंक बढना तय हो जाता है।
अनुज राजपूत
टाइम फैक्टर को मात
किसी भी परीक्षा में सबसे बडी चुनौती नि›ित समय में प्रश्रनें को हल करना होता है। बोर्ड की परीक्षा में समय का महत्व अधिक होता है। मॉडल टेस्ट पेपर अगर निर्धारित समय के दौरान ही हल किए जाएं और ठीक परीक्षा कक्ष जैसे माहौल में इनसे अभ्यास करें तो टाइम मैनेजमेंट की समस्या खुद ब खुद खत्म हो जाती है। नि›ित समय में प्रश्रन्पत्र हल करने की आदत पड जाने से हडबडाहट में होने वाली त्रुटियों से बचाव हो जाता है।
विष्णु प्रताप
जेआरसी टीम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation