Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड, पाकिस्तान नैशनल असेंबली इलेक्शन, दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क आदि शामिल हैं.
1. Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? पूरी डिटेल्स यहां देखें
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
2. Electoral bonds: क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, कब और क्यों की गयी थी इसकी शुरुआत?
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक बड़े फैसले में इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध और असंवैधानिक बताकर रोक लगा दी है. इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पिछले साल 31 अक्टूबर से सुनवाई चल रही थी जिस पर अब फैसला आ गया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वोटर्स को यह जानने का हक है कि फंडिंग कहां से आ रही है. फैसला सुनाते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है. चलिये जानते है इलेक्टोरल बॉन्ड या चुनावी बांड क्या होते है और इसकी शुरुआत कब हुई थी.
3. गूगल ने iPhone और Android यूजर्स को दी चेतावनी, जानिए क्या है वजह
स्मार्टफोन ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के यूज़ को लेकर गूगल ने यूजर्स को आगाह किया है. गूगल ने AI के यूज़ से होने वाले सिक्योरिटी और प्राइवेसी खतरों को लेकर यूजर्स को चेतावनी जारी की है. कंपनी के जेमिनी ऐप प्राइवेसी हब ब्लॉग के माध्यम से यूजर्स को यह चेतावनी जारी की है. कंपनी ने सभी Android और iPhone यूजर्स के लिए यह चेतावनी जारी की है. यूजर्स से जेमिनी ऐप्स पर किसी भी प्रकार की चैट के दौरान अपनी किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से मना किया है.
4. पाकिस्तान के नैशनल असेंबली चुनाव में किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें?
पाकिस्तान के नैशनल असेंबली चुनाव के परिणाम सामने आ गए है. कोई भी पार्टी बहुमत के आकड़े तक नहीं पहुंच पाई. पाकिस्तान में तीन मुख्य राजनीतिक दलों ने गठबंधन सरकार के गठन के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए है. पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद परिणामों में देरी के कारण माहौल खराब हो गया था. कई पार्टियों ने हंगामा और और विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने भी चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन किया.
5. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कौन है? देखें यहां
टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट दुनिया में काफी पसंद किया जाता है जो दर्शकों को काफी आकर्षित करता है. टेस्ट मैच में प्रत्येक टीम दो पारियां खेलती है साथ ही यह पांच दिनों तक खेलने के लिए निर्धारित होता है. टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) और T20 फॉर्मेट से काफी अलग होता है. टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज की असली अग्निपरीक्षा होती है. इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट रेड और पिंक बॉल से खेला जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी काफी अहम रोल होता है.
6. RBI ने वीजा और मास्टरकार्ड को 'कार्ड बेस्ड कमर्शियल पेमेंट्स' रोकने का आदेश क्यों दिया? पढ़ें
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने अपने एक अहम फैसले में इंटरनेशनल पेमेंट कंपनियों वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard ) से कार्ड बेस्ड कमर्शियल पेमेंट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है. रिजर्व बैंक ने KYC कंप्लायंस की चिंताओं को देखते हुए यह फैसला लिया है. यह फैसला छोटे और बड़े कारोबारियों की ओर से किए जाने वाले कार्ड बेस्ड कमर्शियल पेमेंट पर लागू होगा. हालांकि मास्टरकार्ड की ओर से इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. वहीं वीजा ने रिजर्व बैंक की ओर से इस बारे में सूचना मिलने की बात स्वीकार की है.
7. Pradhanmantri Suryoday Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए दोहरी ख़ुशी लेकर आया है जहां एक ओर अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया गया तो वही दूसरी ओर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर जनता को एक और नायाब तोहफा दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है. इससे लोगों को जल्द ही बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है. चलिये जानते है इस योजना के बारें में.
8. भारत के इस राज्य में है दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क, देखें हाईलाइट्स
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सौर पीवी डेवलपर (Solar PV developer) कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी पहल के साथ दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसे भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में एक मील का पत्थर माना जा रहा है. यह सोलर पार्क गुजरात के खावड़ा में स्थापित किया गया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि पहली 551 मेगावाट सौर क्षमता का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
9. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान खिलाड़ी एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया. इस मैच में रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक भी जड़ा.
10. 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के कौन है पात्र और कैसे करें आवेदन? जानें सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को एक नई सौगात देते हुए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने वाली योजना ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को लांच किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इस योजना के बारें में बताया. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. रुपये से अधिक के निवेश वाली यह परियोजना 75,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.''
यह भी पढ़ें:
पेटीएम की कौन-सी सेवाएं अभी है जारी, लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation