Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली सर्विस बिल, टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, लंका प्रीमियर लीग आदि शामिल हैं.
क्या Delhi Services Bill छीन लेगा दिल्ली में केजरीवाल की पॉवर?
दिल्ली सर्विस बिल (Delhi Services Bill) विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लंबी बहस और चर्चा हुई. संसद के दोनों सदनों में इस बिल का भारी विरोध किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस पर अपना जवाब दिया जिसके बाद उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सोमवार रात 10 बजे इस पर वोटिंग शुरू कराई थी. विपक्षी गुट 'INDIA' के सदस्यों ने इस बिल के विरोध में वॉकआउट किया.
भारतवंशी वैभव तनेजा बने टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव्स प्रतिभा के कायल हो गए है. इसी कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों में शुमार टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में भारतवंशी वैभव तनेजा को नियुक्त किया गया है. गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक कई दिग्गज कंपनियों की जिम्मेदारी अभी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव संभाल रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. वैभव तनेजा अपनी नई जिम्मेदारी के रूप में टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे. इससे पहले वैभव अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को लीड कर रहे थे.
किन बल्लेबाज़ों ने T20 क्रिकेट में जड़े हैं सर्वाधिक शतक?
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म T20 क्रिकेट में कम-से-कम 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए है. आजम ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया. लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत स्ट्राइकर्स ने गॉल टाइटन्स के खिलाफ 188 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की.
कौन हैं ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की कमान संभाल रहे आलोक त्रिपाठी?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम पिछले चार दिनों से चल रहा है. भारत के प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी के मध्य में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शोधकर्ताओं की एक टीम लगी हुई है जो रहस्यमय ज्ञानवापी परिसर सर्वेक्षण का कार्य आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में कर रही है. आलोक त्रिपाठी एक प्रतिष्ठित पुरातत्व विशेषज्ञ है और वह एएसआई की टीम का नेतृत्व कर रहे है.
T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय
भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में यह उपलब्धि हासिल की. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली. हालांकि यह मैच भारत हार गया लेकिन रिकॉर्ड के मामले में युवा तिलक वर्मा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 20 वर्ष और 143 दिन की उम्र में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation