Current Affairs Quiz In Hindi 20 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 20 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में भारत एआई मिशन, BHIM-UPI प्रोत्साहन योजन, इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे से जुड़े सवाल शामिल है.
1. BHIM-UPI प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम कितनी राशि तक के UPI लेनदेन शामिल किए गए हैं?
(a) ₹5,000
(b) ₹1,000
(c) ₹2,000
(d) ₹10,000
2. हाल ही में इसरो और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला ने अंतरिक्ष के लिए भारत के पहले स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन से विकसित किए हैं?
(a) आकाश 3201 और पृथ्वी 3201
(b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
(c) चंद्रा 3201 और सूर्या 3201
(d) नवगति 3201 और अभिजीत 3201
3. भारत एआई मिशन ने हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?
(a) इसरो
(b) नीति आयोग
(c) मेटा
(d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
4. हाल ही में चर्चा में रहा सागरेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
5. इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च
उत्तर:
1. (c) ₹2,000
केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य कम मूल्य के BHIM-UPI लेनदेन को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत सिर्फ उन UPI लेनदेन को शामिल किया गया है, जो छोटे व्यापारियों को किए गए हों और जिनकी राशि 2,000 रुपये तक हो. इससे छोटे व्यापारियों को डिजिटल लेनदेन अपनाने में मदद मिलेगी और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा.
2. (b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विक्रम 3201 और कल्पना 3201 विकसित किए हैं. ये प्रोसेसर विशेष रूप से लॉन्च वाहनों में नेविगेशन के साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे.
3. (d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
भारत एआई मिशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) समाधान विकसित करने और कार्यान्वित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं.
4. (c) महाराष्ट्र
सांगली जिले में स्थित सागरेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में 536 सांभर और 295 चीतल (चित्तीदार हिरण) हैं, जो इस अभयारण्य को हिरणों की सबसे अधिक आबादी वाले अभयारण्यों में से एक बनाता है, खासकर मानव निर्मित वन्यजीव अभयारण्यों में. यह महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित है.
5. (c) 20 मार्च
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में खुशी और कल्याण के महत्व को उजागर करना है. इस वर्ष की थीम "Caring and Sharing" (देखभाल और साझा करना) रखी गई है. यह थीम मजबूत समुदाय बनाने और समग्र रूप से लोगों के कल्याण को बढ़ाने पर जोर देती है.
यह भी देखें: IPL 2025 Schedule, Teams: कब हो रहा सीजन का आगाज और कहां होगा Final, पूरा शेड्यूल और वेन्यू यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation