गरीब कल्याण रोजगार अभियान: एक व्यापक ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना

Jun 18, 2020, 17:37 IST

गरीब कल्याण रोजगार अभियान एक व्यापक ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना है, जिसे 20 जून, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा. आइये इस लेख के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में विस्तार से अध्ययन करते हैं.

Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan

भारत सरकार ने सशक्त बनाने और आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण नागरिकों के लिए ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया है. यह अभियान गावों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाएगा.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान कब और कहाँ से शुरू किया जाएगा?

बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जून, 2020 को सुबह 11 बजे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसका शुभारंभ बिहार के खगड़िया जिले के ग्राम-तेलिहार, ब्लॉक- बेलदौर से किया जाएगा. वर्चुअल लॉन्च में अन्य पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे.

सार्वजनिक सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से, 6 राज्यों के 116 जिलों के गांव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और COVID-19 महामारी के कारण सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखेंगे.

यह अभियान कितने दिनों तक चलेगा?

यह अभियान 125 दिनों का है और यह मिशन मोड में चलाया जाएगा. एक ओर, यह 25 विभिन्न प्रकार के कार्यों के कार्यान्वयन और कार्यों को तीव्र करके प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करेगा और दूसरी ओर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 50,000 करोड़ रुपये के फंड की मंजूरी दी गई है. यहीं आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लाखों मजदूर शहरों से महानगरों से वापस लौटकर अपने गांव या ग्रह राज्य /जिले में आ गए हैं. ऐसे में उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भी एक अहम चुनौती है.

कितने प्रवासी श्रमिकों को इस अभियान से लाभ होने का अनुमान है?

116 जिलों के 25 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों के साथ इस अभियान में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा इन 6 राज्यों को चुना गया है, जिसमें इच्छा जताने वाले 27 जिले शामिल हैं. ऐसा अनुमान है कि इन जिलों से 2/3 प्रवासी श्रमिकों को कवर किया जाएगा या लाभान्वित होने का अनुमान है.

इस अभियान में कितने मंत्रालय या विभाग शामिल हैं?

यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों या विभागों जिनमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि सहित एक समन्वित प्रयास होगा.

इसलिए, हम कह सकते हैं कि 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' एक व्यापक ग्रामीण सार्वजनिक कार्य योजना है, जो 20 जून, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की जाएगी. COVID-19 महामारी लॉकडाउन में जो प्रवासी मजदूर अपने घर आ गए हैं उनको रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा.

मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं की सूची

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News