14 दिसंबर 2020 को नीति आयोग द्वारा ' विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ (Vision 2035: Public Health Surveillance in India) शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है. इसका उद्देश्य भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी को बढ़ाना और इसके लिए विजन दस्तावेज को प्रस्तुत करना है साथ ही भारत को इस क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करने में मदद करना है.
1. श्वेत पत्र (White Paper) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
1. यह एक प्रकार का सूचनात्मक दस्तावेज़ होता है.
2. यह किसी कंपनी या गैर-लाभकारी संगठन द्वारा किसी विशिष्ट समाधान, उत्पाद या सेवा की विशेषताओं को बढ़ावा देने और उन्हें रेखांकित करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है.
सही उत्तर चुनें
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. ना तो 1 और ना 2
Ans. C
व्याख्या: श्वेत पत्र (White Paper) एक प्रकार का सूचनात्मक दस्तावेज़ होता है. यह किसी कंपनी या गैर-लाभकारी संगठन द्वारा किसी विशिष्ट समाधान, उत्पाद या सेवा की विशेषताओं को बढ़ावा देने और उन्हें रेखांकित करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है. ऐसा भी कहा जा सकता हा कि इसका एकमात्र उद्देश्य पाठकों को किसी एक समस्या को हल करने और निर्णय लेने में मदद करना है.
2. श्वेत पत्र : जन स्वास्थ्य निगरानी का महत्व क्या है?
A. श्वेत पत्र जन स्वास्थ्य निगरानी के लिए भारत की परिकल्पना को आयुष्मान भारत के साथ तीन-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को समन्वित करके परिभाषित करता है.
B. यह देश में विस्तारित रेफरल नेटवर्क और प्रयोगशाला की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता को भी परिभाषित करता है.
C. यदि सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली नागरिक-हितैषी (Citizen-Friendly) होगी तो यह नागरिकों को अधिक गोपनीयता प्रदान करेगी और यह भी व्यवस्था की जायेगी कि लोगों को फीड बैक प्राप्त हो सके
D. उपरोक्त दिए गए सभी विकल्प सही हैं
Ans. D
व्याख्या: श्वेत पत्र जन स्वास्थ्य निगरानी के लिए भारत की परिकल्पना को आयुष्मान भारत के साथ तीन-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को समन्वित करके परिभाषित करता है. यह देश में विस्तारित रेफरल नेटवर्क और प्रयोगशाला की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता को भी परिभाषित करता है. यदि जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली नागरिक-हितैषी (Citizen-Friendly) होगी तो यह नागरिकों को अधिक गोपनीयता प्रदान करेगी और यह भी व्यवस्था की जायेगी कि लोगों को फीड बैक प्राप्त हो सके
3. भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी: विज़न 2035 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
1. भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी: विज़न 2035 को निति आयोग द्वारा जारी किया गया है.
2. इसमें देशभर में विशेषज्ञ सेवाओं और प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने की बात भी कही गई है.
सही उत्तर चुनें
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. ना तो 1 और ना 2
Ans. C
व्याख्या: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी: विज़न 2035 को निति आयोग द्वारा जारी किया गया है. इसमें देशभर में विशेषज्ञ सेवाओं और प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाने की बात भी कही गई है.
4. इस श्वेत-पत्र में किस-किस का योगदान शामिल है/हैं ?
1. यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा (कनाडा) के विशेषज्ञों
2. नीति आयोग के हेल्थ वर्टिकल, भारत सरकार और राज्यों की सरकारों के तकनीकी विशेषज्ञों
3. अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के तकनीकी विशेषज्ञों
सही उत्तर चुनें
A. 1 और 2
B. केवल 2
C. 2 और 3
D. 1, 2 और 3
Ans. D
व्याख्या: यह पेपर हेल्थ वर्टिकल, NITI Aayog, और इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल पब्लिक हेल्थ, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनिटोबा, कनाडा का एक संयुक्त प्रयास है, जिसमें भारत सरकार, राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के तकनीकी विशेषज्ञों का योगदान भी शामिल है.
5. श्वेत-पत्र की मुख्य विशेषताएं क्या है/हैं?
1. यह एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के तहत एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफाॅर्म जैसी पहलों को और आगे बढ़ाएगा.
2. यह श्वेत-पत्र नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अन्य सहित शीर्ष संस्थानों के समन्वित प्रयास के महत्त्व को इंगित करता है.
सही उत्तर चुनें
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. ना तो 1 और ना 2
Ans. C
व्याख्या: यह रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के तहत एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफाॅर्म जैसी पहलों को और आगे बढ़ाएगा. यह श्वेत-पत्र नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और अन्य सहित शीर्ष संस्थानों के समन्वित प्रयास के महत्त्व को इंगित करता है.
जानें भारत के 'डीप ओशन मिशन' के बारे में
6. निम्नलिखित में से यह श्वेत-पत्र दस्तावेज़ किन नागरिक-केंद्रित अवधारणा के अनुरूप है?
1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017
2. नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लूप्रिंट (NDHB)
सही उत्तर चुनें
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. ना तो 1 और ना 2
Ans. C
व्याख्या: यह दस्तावेज़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 और नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लूप्रिंट (NDHB) में उल्लिखित नागरिक-केंद्रित अवधारणा के अनुरूप है.
7. 'विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ में 'जन स्वास्थ्य निगरानी' क्या है?
1. इसका आशय सार्वजानिक स्वास्थ्य प्रथाओं के नियोजन, कार्यान्वयन और मूल्यांकन हेतु आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी डेटा के व्यवस्थित संग्रहण, विश्लेषण और विवेचन से है.
2. यहाँ निगरानी का अभिप्राय ‘कार्रवाई के लिये सूचना’ संग्रहण से है.
3. जन स्वास्थ्य निगरानी का अर्थ सभी बीमारियों के लिए इलाज ढूंढने से है.
सही उत्तर चुनें
A. 1 और 2
B. केवल 1
C. 2 और 3
D. 1, 2 और 3
Ans. A
व्याख्या: जन स्वास्थ्य निगरानी का आशय सार्वजानिक स्वास्थ्य प्रथाओं के नियोजन, कार्यान्वयन और मूल्यांकन हेतु आवश्यक स्वास्थ्य से संबंधित डेटा के व्यवस्थित संग्रहण, विश्लेषण और विवेचन से है. यहाँ पर निगरानी का अभिप्राय ‘कार्रवाई के लिये सूचना’ संग्रहण से है.
8. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त रूप से श्वेत पत्र को जारी किया है?
1. नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार
2. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी.के.पॉल
3. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत
सही उत्तर चुनें
A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1, 2 और 3
Ans. D
व्याख्या: नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार, सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी.के.पॉल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने संयुक्त रूप से यह श्वेत पत्र जारी किया.
9. नीति आयोग का अध्यक्ष कौन है?
A. श्री रवींद्र प्रताप सिंह
B. पीएम नरेंद्र मोदी
C. श्रीमती पद्मावती रवि
D. श्री सलीम अहमद
Ans. B
व्याख्या: नीति आयोग के अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी हैं.
10. विजन 2035 को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से क्या कदम उठाए जाएंगे?
1. एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सूचना विज्ञान संस्थान को नवाचारों और विश्लेषणात्मक गतिविधियों का समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए स्थापित करने की आवश्यकता होगी जिसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स सर्विलांस गतिविधियों (Internet of Things surveillance activities) का उपयोग शामिल है.
2. निगरानी के दायरे को बीमारियों / स्थितियों की व्यापक श्रेणियों में परिभाषित किया जाना चाहिए जो कि सरल और रणनीतिक होनी चाहिए.
3. भारत को कोर सपोर्ट फंक्शंस, कोर फंक्शन्स और सिस्टम एट्रिब्यूट्स में सुधार करना होगा.
सही उत्तर चुनें
A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1, 2 और 3
Ans. D
व्याख्या: विजन 2035 को प्राप्त करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
- एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सूचना विज्ञान संस्थान को नवाचारों और विश्लेषणात्मक गतिविधियों का समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए स्थापित करने की आवश्यकता होगी जिसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स सर्विलांस गतिविधियों (Internet of Things surveillance activities) का उपयोग शामिल है.
- निगरानी के दायरे को बीमारियों / स्थितियों की व्यापक श्रेणियों में परिभाषित किया जाना चाहिए जो कि सरल और रणनीतिक होनी चाहिए.
- भारत को कोर सपोर्ट फंक्शंस, कोर फंक्शन्स और सिस्टम एट्रिब्यूट्स में सुधार करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation