लोकसभा चुनाव या आम चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। बीते दिनों चुनाव आयोग की ओर से चुनावी प्रक्रिया की घोषणा हो गई है, जिसके तहत सात चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में इस बार का आम चुनाव सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में से एक होने वाला है।
इस बीच चुनाव आयोग की ओर से कुछ लोगों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी गई है, जिससे अब उन्हें पोलिंग बूथ पर पहुंचने में परेशानी और लंबी-लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कब से कब तक होंगे चुनाव
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि इस बार आम चुनाव प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी। आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और यह 1 जून 2024 तक चलेंगे। देशभर में कुल 7 चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके तहत अलग-अलग चरणों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। साथ ही कुछ राज्यों में हमें विधानसभा चुनाव भी देखने को मिलेंगे।
पढ़ेंः भारत में क्यों महत्त्वपूर्ण है भारतीय निर्वाचन आयोग, जानें
किन्हें मिली है घर से वोट डालने की सुविधा
अब हम यह जान लेते हैं कि आखिर भारत में किन लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिली है। आपको बता दें कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसे लोगों का ध्यान रखा गया है, जिन लोगों ने अपनी 85 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। ऐसे में जो लोग 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे घर बैठे मतदान कर सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग जो 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग हैं, वे भी घर बैठे वोट डाल सकते हैं।
कैसे होगा घर बैठे वोट
अब सवाल यह है कि आखिर घर बैठे कैसे वोट डाला सकेगा। दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से जिन लोगों को रियायत दी गई है, वे डाक मतपत्र के माध्यम से अपने पसंदीदा प्रत्याशी को घर बैठे वोट कर सकेंगे।
क्या होगी मतदान प्रक्रिया
घर बैठे मतदान करने के लिए चुनावी अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर चुनाव आयोग में फॉर्म 14डी भरकर देना होगा। इसके बाद क्लेक्टर की ओर से चुनाव से पहले एक तारीख तय की जाएगी।
इस तारीख को चुनाव अधिकारी, पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर आपके घर पहुंचकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे, जिसके बाद आपका डाक मतपत्र निर्वाचन आयोग में चला जाएगा। इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 81 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक और 88 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता वोट डालेंगे।
पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में कैसे खोजें अपना नजदीकी मतदान केंद्र, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation