देश में आपने विभिन्न सुरंगों के बारे में सुना होगा, जिसमें अटल टनल समेत कई बड़ी टनल हैं। कुछ लोग विशेषरूप से इन टनल को देखने के लिए पहुंचते हैं। पर्वतों को काटकर बनाई गई ये टनल अपने आप में आकर्षण का केंद्र होती हैं। इस कड़ी में भारत के इतिहास में इस साल नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश को इस साल एक और नई टनल मिलेगी। हालांकि, यह टनल किसी पर्वतमाला की श्रृंखला में शामिल किसी बड़े पर्वत का काटकर नहीं बनाई गई है, बल्कि इस टनल को समुद्र के नीचे बनाया गया है, जो कि देश की पहली Undersea Tunnel होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर में इस टनल को देश को समर्पित किया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से हम इस टनल के बारे में जानेंगे।
भारत के किस राज्य में है सुरंग
भारत के महाराष्ट्र राज्य में दक्षिण मुंबई देश की पहली Undersea Tunnel
बन रही है। यह टनल ट्विन सुरंगें होंगी। इन टनल का निर्माण चल रहा है, जिसके नवंबर तक पूरा होने की संभावना है।
कहां से कहां तक है सुरंग
यह सुरंगें गिरगांव(मरीन ड्राइव से आगे) के करीब से शुरू होकर उत्तर की ओर अरब सागर के नीचे गिरगांव चौपाटी और मालाबार हिल की ओर बढ़ती हैं। इसके साथ ही यह ब्रीच कैंडी के प्रियदर्शनी पार्क पर समाप्त होती हैं।
कितनी है सुरंग की लंबाई
इस सुरंग की लंबाई की बात करें, तो यह सुरंग करीब 2.07 किलोमीटर लंबी है, जो कि बृह्नमुंबई नगर निगम(BMC) की 12,721 करोड़ रुपये की मुंबई तटीय सड़क परियोजना(MCRP) का हिस्सा है। यह सुरंग 10 किलोमीटर से अधिक MCRP लिंक मरीन ड्राइव को बांद्रा-वर्ली-सी लिंक से जोड़ती है।
कितना है सुरंग का डायमीटर
सुरंगों के डायमीटर की बात करें, तो यह 12.19 मीटर है। वहीं, यह सुरंगें समुद्र से करीब 20 मीटर नीचे है। इसके साथ ही एक किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के नीचे है।
इस तरह बना होगा एंट्री और एग्जिट गेट
सुरंग के एंट्री और एग्जिट गेट को अलग से तरह से बनाया जाएगा। इसके लिए Fibreglass का इस्तेमाल किया जाएगा।
सुरंग के अंदर कितने मार्ग होंगे
सुरंग के अंदर छह मार्ग बनाए जा रहे हैं, जिसमें चार मार्ग पैदल चलने वालों के लिए हैं और दो मार्ग मोटर वाहनों के लिए हैं। प्रत्येक सुरंग में 3.2 मीटर की तीन लेन होगी। इसमें दो लेन का इस्तेमाल परिचालन के लिए होगा। वहीं, अन्य एक लेन का इस्तेमाल इमेरजेंसी स्थिति में होगा। आपको बता दें कि इस सुरंग को बनाने में दक्षिण कोरिया की कंपनी योशिन इंजीनियरिंग कंपनी प्रबंधन सलाहकार है। वहीं, इस सुरंग का कुछ हिस्सा एलिवेटेड भी होगा।
पढ़ेंः भारत के किस राज्य को मिला है झुग्गी मुक्त होने का दर्जा और क्यों, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation