भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली है. सीरीज का पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है, और अगला मैच एडिलेड में होगा, जो 6 से 10 दिसंबर तक डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जायेगा. तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. (14-18 दिसंबर), और आखिरी दो मैच मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और सिडनी (3-7 जनवरी) में हैं.
यह भी देखें:
पहला मुकाबला पर्थ की उछाल भरी पिच पर:
ऑस्ट्रेलिया के तेज और उछाल भरे विकेटों की बात हो तो WACA ग्राउंड, पर्थ का नाम सबसे ऊपर आता है. भारत ने यहां कुल चार टेस्ट खेले हैं, जिनमें सिर्फ एक में जीत हासिल की है. वहीं, 2018 में बने नए ऑप्टस स्टेडियम में भी भारत ने अब तक एकमात्र टेस्ट खेला है और उसे हार का सामना करना पड़ा है.
पर्थ में भारत का प्रदर्शन:
पर्थ का मैदान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर भारत ने WACA ग्राउंड पर अब तक चार टेस्ट खेले, जिनमें केवल 2008 में एक जीत दर्ज की. नए ऑप्टस स्टेडियम पर भी भारत का रिकॉर्ड अब तक निराशाजनक रहा है.
यह भी देखें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, और 250 रनों का रिकॉर्ड किस टीम के नाम? देखें यहां
WACA ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड:
- 1977: ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता
- 1992: ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन से जीता
- 2008: भारत ने 72 रन से जीता
- 2012: ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 37 रन से जीता
ऑप्टस स्टेडियम पर पहला टेस्ट (2018):
2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ पर पहला टेस्ट खेला गया. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.
पर्थ में टेस्ट आंकड़े और रिकॉर्ड:
पर्थ के क्या है अभी तक के आकड़ें आप यहां देख सकते है-
कैटेगरी | आंकड़े/रिकॉर्ड |
कुल मैच | 4 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | 4 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच | 0 |
सबसे बड़ा स्कोर | 598/4 (152.4 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज |
सबसे छोटा स्कोर | 89/10 (30.2 ओवर) पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया |
सबसे छोटा डिफेंड स्कोर | 140/10 (56 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया |
पर्थ में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन:
पर्थ की पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है, उन्होंने यहां 259 रन (2 टेस्ट) रन बनाये है.
- विराट कोहली: 259 रन (2 टेस्ट)
- सचिन तेंदुलकर: 226 रन (3 टेस्ट, 1 शतक सहित)
यह भी देखें: Border Gavaskar Trophy 2024: सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, Top 5 में 3 भारतीय शामिल
पर्थ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले भारतीय:
- सुनील गावस्कर: 127 रन (1977 टेस्ट, भारत को हार का सामना करना पड़ा)
- विराट कोहली: 123 रन (2018, ऑप्टस स्टेडियम)
पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन:
पर्थ की तेज और उछाल भरी पिचों पर भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर शानदार प्रदर्शन किया है. इतिहास के पन्नों में देखें तो बिशन सिंह बेदी का 1977 में 10 विकेट लेना और मोहम्मद शमी का 2018 में 6/56 का स्पेल भारतीय गेंदबाजी के यादगार लम्हे हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:
- बिशन सिंह बेदी: 10 विकेट (1977 टेस्ट में 10 विकेट, पर्थ में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (एक पारी में)
- मोहम्मद शमी: 6/56 (2018 में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में)
पर्थ का सबसे यादगार टेस्ट:
साल 2008 में पर्थ का WACA ग्राउंड भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. इरफान पठान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराया था.
- खास प्रदर्शन: इरफान पठान का ऑलराउंड प्रदर्शन (5 विकेट और 74 रन).
- प्लेयर ऑफ द मैच: इरफान पठान
यह भी देखें: T20I में सर्वाधिक बार 200+ स्कोर बनाने वाली 10 टीमें कौन-सी है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation