AUS vs IND Champions Trophy Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरी है. ऑस्टेलिया ने टॉस जीता पहले बैटिंग का फैसला, रोहित फिर हारे टॉस. क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम रख पाएगा, या ऑस्ट्रेलिया फिर से पलटवार करेगा? स्टीवन स्मिथ ने संभाला मोर्चा.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
IND vs AUS सेमीफाइनल 2025 हाई लाइट्स:
तारीख: 4 मार्च 2025, मंगलवार
समय: दोपहर 2:30 बजे (टॉस- ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला)
वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कहां होगी Live स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग:
भारत: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क | JioHotstar ऐप और वेबसाइट
यूएसए/कनाडा: Fubo TV
यूएई/मिडिल ईस्ट: STARZPLAY
यूके: Sky Go, NOW, Sky Sports ऐप
किस टीम का पलड़ा भारी:
IND vs AUS Semi final 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमें (IND VS AUS) चार बार आमने-सामने हुई है जहां टीम इडिया ने दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच बिना बिना नतीजा / रद्द रहा था.
चैंपियंस ट्रॉफी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच | भारत की जीत | ऑस्ट्रेलिया की जीत | बिना नतीजे / रद्द |
4 | 2 | 1 | 1 |
IND vs AUS: यदि बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या?
IND vs AUS Semi Final 2025: भारत vs ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल में यदि बारिश के कारण खलल पड़ती है तो मैच रिज़र्व डे में खेला जायेगा.
रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हुआ तो:
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: भारत का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी.
साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड: साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से उसे फाइनल का टिकट मिलेगा.
नोट: दुबई में बारिश की संभावना कम है, इसलिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाधित होने की संभावना भी कम है.
वनडे क्रिकेट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों दिग्गज टीमें 151 बार आमने-सामने हुई है, जहां ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत अधिक है. लेकिन बताते चलें कि रिकॉर्ड और टीम का मौजूदा प्रदर्शन दोनों अलग-अलग बात है.
कुल मैच | भारत की जीत | ऑस्ट्रेलिया की जीत | कोई नतीजा नहीं | टाई |
151 | 57 | 84 | 10 | 0 |
घर और बाहर के रिकॉर्ड:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्या कहते है रिकॉर्ड देखें यहां-
स्थान | भारत की जीत | ऑस्ट्रेलिया की जीत |
भारत में | 33 | 38 |
ऑस्ट्रेलिया में | 14 | 34 |
अन्य स्थान पर | 10 | 12 |
प्लेइंग 11यहां देखें:
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आप यहां देख सकते है-
प्लेइंग XI - भारत
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- अक्षर पटेल
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या
- रवींद्र जडेजा
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
- वरुण चक्रवर्ती
प्लेइंग XI - ऑस्ट्रेलिया
- कूपर कॉनॉली
- ट्रैविस हेड
- स्टीव स्मिथ (कप्तान)
- मार्नस लाबुशेन
- जोश इंगलिस (विकेटकीपर)
- एलेक्स कैरी
- ग्लेन मैक्सवेल
- बेन ड्वारशुइस
- नाथन एलिस
- एडम ज़म्पा
- तनवीर सांघा
भारत की नज़र ऑस्ट्रेलिया पर:
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है, जहां उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी है. दुबई की स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की भूमिका अहम रहेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट में खेलने का अनुभव उन्हें मज़बूत बनाता है.
क्या भारत इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना पाएगा? इस महामुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से रहेगा!
यह भी देखें:
भारत के लिए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? देखें लिस्ट
A #ChampionsTrophy match-up for the ages awaits in Dubai 😲
— ICC (@ICC) March 4, 2025
More 👉 https://t.co/zQncODM01X pic.twitter.com/K8riIb5qS1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation