ICC World cup 2023 Final: भारत में आयोजित ICC वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम अपना तीसरा विश्व कप जीतने की तैयारी में लगी हुई है.
पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि भारत ने लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी लेकिन फाइनल मैच में कोई भी टीम किसी से कम नहीं है. भारत गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिस कारण भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
यह भी देखें:
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच हाइलाइट्स:
2 बजे से शुरू होगा मैच: भारत जब आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा तो सभी की निगाहें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होंगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होने वाला है और यह भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर उपलब्ध होगा.
कहां देखें लाइव मैच: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा.
भारत का पलड़ा भारी: इस विश्व कप में यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे विश्व कप के इस संस्करण में भिड़ेंगे. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को एक-दूसरे से भिड़ीं थी और भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. भारत ने लीग फेज का समापन नौ मैचों में से नौ जीत के साथ किया और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था.
नॉकआउट में चौथी बार आमने-सामने: वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में भारत चौथी बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत 2003 विश्व कप फाइनल में 125 रनों से हार गया था. वहीं भारत ने साल 2011 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बाहर किया था जबकि 2015 के सेमीफाइनल में भारत को 95 रनों से हार मिली थी.
क्या है दोनों टीमों की ताकत: भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप में मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा हैं. ये तीनों 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 10 विकेट लेने वालों की लिस्ट में हैं. ये सभी किसी मैच का रुख पलटने में माहिर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ और भारत के लिए रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल और केएल राहुल भी रन बनाने वालों में से रहे हैं. ऐसे में फाइनल में एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा.
क्या रहा है दोनों टीमों का इतिहास:
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में ही हुआ था. यह अजीब संयोग था कि दोनों टीमें अंडरडॉग स्थिति के साथ मैच में उतरीं.
ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार वनडे विश्व कप चैंपियन भी है, जिसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ट्रॉफी जीती है। इस बीच, भारत ने 1983 और 2011 में खिताब जीता था.
फाइनल के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
एयर शो का भी आयोजन:
फाइनल मैच से पहले 1:35 बजे एक एयरशो का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्लेन स्टेडियम के ऊपर अपने करतब दिखाएंगे यह शो 10 मिनट का होगा. बीसीसीआई इस फाइनल को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता है.
It doesn't get any bigger than this 👌👌
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
The ICC Men's Cricket World Cup 2023 Final is filled with stellar performances and an experience of a lifetime 🏟️👏#CWC23 pic.twitter.com/nSoIxDwXek
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation