दिल्ली को देश का दिल कहा जाता है। यही भी कहावत प्रचलित है कि दिल्ली दिलवालों का शहर है। यह भारत का एक ऐसा शहर है, जहां शुरू से ही सत्ता और सियासत की लड़ाई रही है। इतिहास को उठाकर देखें, तो दिल्ली को विभिन्न साम्राज्यों द्वारा पांच बार बसाया गया और पांच बार उजाड़ा गया। क्योंकि, उस समय ऐसा कहा जाता था, जो दिल्ली की गद्दी पर राज करेगा, वह ही हिंदुस्तान पर राज करेगा।
यही वजह थी कि विदेशी आक्रमण दिल्ली की गद्दी पर होते थे और दिल्ली की सीट पर अपना कब्जा जमाया जाता था। वर्तमान में पूरे देश की सत्ता दिल्ली से ही चलती है। देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर यानि कि संसद भवन दिल्ली में ही मौजूद है, जहां देशभर के लिए प्रमुख फैसलों पर मुहर लगती है।
वहीं, देश का सबसे बड़ा न्याय का केंद्र यानि कि सुप्रीम कोर्ट भी दिल्ली में ही मौजूद है। आपने दिल्ली के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सबसे घनी आबादी वाला जिला कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जनेंगे।
पढ़ेंः दिल्ली का सबसे साक्षर जिला कौन-सा है, जानें
दिल्ली की भौगोलिक स्थिति
दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली हरियाणा से तीन तरफ और उत्तर प्रदेश के पूर्वी तरफ से घिरा हुआ है। दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1483 वर्ग किलोमीटर है। दिल्ली की कुल लंबाई 51.9 किलोमीटर और चौड़ाई 48.48 वर्ग किलोमीटर है।
दिल्ली में कुल कितने जिले हैं
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, साल 1991 में जनगणना के समय सिर्फ एक जिला हुआ करता था। हालांकि, 1996 में गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार की ओर से 9 जिले और 27 सब-डिविजन की घोषणा की गई। वहीं, वर्तमान में दिल्ली में 11 प्रशासनिक जिले और 33 तहसील हैं।
दिल्ली का सबसे घनी आबादी वाला जिला
दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले जिले की बात करें, तो दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2011 में उत्तर-पश्चिम जिले की जनसंख्या सबसे अधिक दर्ज की गई थी। यहां का कुल जनसंख्या आंकड़ा 3656539 रहा था, जो कि पूरी दिल्ली में 21.78 फीसदी जनसंख्या का हिस्सा के साथ पहले पायदान पर है। खास बात यह है कि इससे 10 साल पहले यानि कि 2001 में भी यह जिला जनसंख्या के मामले में पहले पायदान पर था, तब यहां की जनसंख्या 2860,869 दर्ज की गई थी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation