भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है। देश में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें करीब 8 हजार स्टेशनों से गुजरती हैं, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं। आपने भी ट्रेन में जरूर सफर किया होगा और इस दौरान अपने साथ खाने-पीने का सामान भी रखा होगा, जिसमें फल भी शामिल रहे होंगे।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में एक फल ले जाने पर प्रतिबंध है। कौन-सा है यह फल, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
भारतीय रेलवे का कुल नेटवर्क
भारतीय रेलवे के कुल नेटवर्क की बात करें, तो यह 69,181 किलोमीटर में फैला हुआ है। वहीं, रनिंग ट्रैक की बात करें, तो यह 109,748 किलोमीटर है।
भारतीय रेलवे में कुल लोकोमोटिव व कोच
भारतीय रेलवे में 31 मार्च, 2024 तक कुल 15,110 लोकोमोटिव व करीब 92 हजार यात्री कोच शामिल थे। इनमें बिजली से चलने वाले कुल 10,675, डीजल चलित 4397 और स्टीम से चलने वाले कुल 38 लोकोमोटिव शामिल हैं।
किस फल के साथ नहीं कर सकते हैं यात्रा
अब हम यह जान लेते हैं कि भारतीय रेलवे में किस फल के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, ट्रेन कोच में आप सूखे नारियल के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं।
क्यों नहीं कर सकते हैं यात्रा
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या वजह है, जिससे सूखे नारियल के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे द्वारा यह तर्क दिया गया है कि सूखा नारियल ज्वलनशील होता है। इसके ऊपर मौजूद सूखा छिलका एक चिंगारी से भी आग पकड़ सकता है। ऐसे में इस फल के साथ यात्रा नहीं की जा सकती है। यदि आप इस फल के साथ यात्रा करते हैं, तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
और किन चीजों के साथ नहीं की जा सकती है यात्रा
रेलवे में पटाखें, गैस सिलेंडर(खाली भी), पेंट व थीनर के साथ भी यात्रा नहीं की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, ऐसी कोई वस्तु, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हो, ट्रेन में ले जाना मना है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत की सबसे पुरानी ट्रेन कौन-सी है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation