263 ट्रांजिट कैंप, पिन - 919263, द्वारा 56 एपीओ ने समूह ‘ग’ सिविल रक्षा रोजगार के पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों (केवल पुरुष) हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहना होगा. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के भीतर पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन-पत्र पहुँचने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के रोजगार समाचार में प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिनों के अन्दर
पदों का विवरण
1. मेस कुक: 01
2. कुक स्पेशल: 01
3.मेस वेटर: 02
4. मसालची: 01
5. वाशरमैन: 01
पात्रता का मानदंड
शैक्षिक योग्यता
• मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण.
• शारीरिक रूप से स्वस्थ हो एवं श्रमसाध्य कार्य करने में सक्षम हो.
आयु सीमा
आवेदन पत्र पहुँचने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की आयु 18 -25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट नियमानुसार देय होगी.
वेतनमान: Rs. 5,200/- to Rs. 20,200/+ ग्रेड पे Rs. 1,800/- प्रतिमाह + अन्य यथा दे भत्ते
चयन प्रक्रिया
शारीरिक तथ भार धारण में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार सीमित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की मेरिट सूची से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र निम्नलिखित प्रलेखों एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ पंजीकृत डाक से निम्नलिखित पते पर भेजें.
1. अपना पता लिखा एवं उस पर चालीस रूपए का डाक टिकट लगा लिफाफा.
2. जन्म तिथि प्रमाण-पत्र
3. शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र
4. जाति प्रमण-पत्र
5. सेना में सेवानिवृत प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
6. पहचान प्रमाण-पत्र
आवेदन पत्र भेजने का पता
263 ट्रांजिट कैंप, पिन - 919263, द्वारा 56 एपीओ
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation