अगर आप सरकारी नौकरी का तैयार कर रहे हैं तो आपके लिए यह अलर्ट होने का समय जहाँ लगभग 20000+ सरकारी नौकरियों के आवेदन की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो रही है. जी हाँ, इतने भारी संख्या में रिक्तियों का मिलना एक सुअवसर से कम नहीं है और यदि अभी तक आपने इन के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप अविलम्ब इनके लिए आवेदन करे नहीं तो आपको इन अवसरों से हाथ धोना पड़ सकता है.
विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले फेमस संगठनों द्वारा घोषित ये रिक्तियां आपके लिए काफी अहम् जिन रिक्तियों के लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की, विभिन्न संगठनों द्वारा जारी किये गए इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें इसके पहले की इस सप्ताह में इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह समाप्त हो रहे अंतिम तिथि वाले वेकेंसी पर अगर आप नजर डालेंगे तो इनमे कई प्रमुख पद शामिल हैं जैसे लिफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर,टेक्निकल स्टाफ, पर्सनल असिस्टेंट, ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क और भी बहुत कुछ.
जी हाँ, इसके अतिरिक्त अगर आप संगठनों पर नजर डालेंगे तो इनमे कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं जिसने इन रिक्तियों का घोषणा किया है जैसे CRPF, NIT, UHSR तथा अन्य.
इस के अलावा अन्य भी कई पद है जिनके लिए रिक्तियां घोषित की गई और आवेदन के लिए आपके पास अभी भी मौका है इसके पहले की इन नौकरियों के लिए आवेदन इस सप्ताह समाप्त हो जाए.
कैसे करें अप्लाई:
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं.
इस सप्ताह समाप्त होने वाले नौकरियों के लिए निम्न तालिका को देखें.
आज ही करें आवेदन: CAG ऑफिस, नई दिल्ली में ऑडिटर/अकाउण्टेंट एवं क्लर्क पदों की 172 वेकेंसी
NIT राउरकेला में निकली है टेक्नीकल असिस्टेंट सहित 153 पदों पर वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
NIT, कालीकट में टेक्निकल स्टाफ की 113 वेकेंसी, इंटरव्यू के द्वारा होगी भर्ती
CRPF में करें सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के 661 पदों के लिए 4 जुलाई तक अप्लाई
स्नातक के लिए मौका; बॉम्बे हाई कोर्ट में 108 पर्सनल असिस्टेंट पदों पर बहाली
2900+ जॉब्स: लिफ्टमैन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
290+ यूनिवर्सिटी जॉब्स: रांची यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए जल्द करें आवेदन
14000+ सरकारी नौकरी: ASI, ड्राईवर, कुक, खलासी, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पद
टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई में करें 1058 लेक्चरर पदों के लिए आवेदन
UHSR में सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य 230 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 9 जुलाई
मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र्स में कंसलटेंट के 3 पदों के लिए 5 जुलाई तक भेजें आवेदन
रक्षा मंत्रालय के ऑर्डिनेंस डिपो में मैट्रिक/12 वीं/स्नातक के लिए मौका, ट्रेड्समैन सहित अन्य पद
श्री अरबिंदो कॉलेज (इवनिंग) भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर के 30 पदों के लिए निकली वेकेंसी
भारतीय सेना में MTS, LDC एवं अन्य की है नौकरी, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट पास कर सकते हैं आवेदन
DDU कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 29 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 8 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation