Bihar TRE 3 Cancel: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 को रद्द कर दिया गया हैI अभ्यर्थी परीक्षा के बाद लम्बे समय से पेपर रद्द की मांग कर रहे थेI उम्मीदवारों का मानना था कि परीक्षा के पूर्व ही पेपर लीक हो गया है जिसके कारण इसे रद्द किया जाना चाहिएI हालाँकि बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी नहीं दी गई हैI
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा जिसका आयोजन 15 मार्च 2024 को 2 शिफ्टों में किया गया था उसे अब रद्द कर दिया गया हैI बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तिथियों की घोषित करेगाI आयोग ने पेपर लीक के चलते यह फैसला लिया है। अभ्यर्थी लम्बे समय से पेपर रद्द की मांग कर रहे थेI जिसके लिए कल बिहार में 21 मार्च को महाआदोंलन अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से पेपर रद्द करने की मांग कर रहे थे।
Bihar Public Service Commission (BPSC) has cancelled the Teacher Recruitment Exam 2024 (TRE 3.0) conducted on March 15 after paper leak allegations pic.twitter.com/F7mTSa41BI
— ANI (@ANI) March 20, 2024
बोर्ड ने पेपर लीक जाँच का काम आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को सौपा था जिसके आधार पर अब ये परीक्षा रद्द का निर्णय लिया गया हैI इसके पूर्व 15 मार्च को हजारीबाग में करीब 300 अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। बीपीएससी ने ईओयू से पेपर लीक से जुड़े सबूत मांगे थे। हालंकि जांच की शुरुआत में आयोग ने कहा था कि ईओयू की रिपोर्ट में ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात साबित हो सके।
परीक्षा से पहले ही लीक हो चुका था पेपर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईओयू ने अपनी जांच में पाया है कि,15 मार्च की बीपीएससी टीआरई 3.0 का पेपर कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से पेपर आउट करवाया था। ईओयू की जांच में यह बात सामने आई थी कि लीक हुए प्रश्नपत्र पर बार कोडिंग या सुरक्षा कोड नहीं थे। इससे साफ जाहिर हो गया था कि पेपर प्रेस में छपने के पहले ही आउट हो गए थे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation