आज के ज़माने में स्कूली विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप फैशन नहीं एक ज़रूरत बन गया है l दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के स्कूल तो आज कल विद्यार्थियों को असाइनमेंट और होमवर्क वगैरह इंटरनेट के माध्यम से दे रहें हैं l
आजकल ज़्यादातर लोग, जब भी किसी काम में कठिनाई महसूस करते हैं, तो इंटरनेट की मदद लेते हैं l वो काम पढ़ाई भी हो सकता है या फिर कोई बिज़नेस l
भारत सरकार भी कई ऐसे कदम उठा रही है जिसके माध्यम से दूर-दराज़ के छात्र इंटरनेट के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हासिल कर सकें l अभी कुछ समय पहले CBSE बोर्ड ने उड़ान नाम का ई-लर्निंग प्रोग्राम लाँच किया है l
अगर कोई विद्यार्थी सेल्फ स्टडी करना चाहता है या चाहती है, तो लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन उसके लिए रामबाण की तरह काम करेगा l
आजकल बाज़ार में बहुत अलग-अलग कीमत के कई लैपटॉप बाज़ार में उपलब्ध हैं l इस आर्टिकल में हमने कुछ चुनिंदा और शानदार लैपटॉप्स के बारें में जानकारी दी हैं जो एक विद्यार्थी की ज़्यादातर ज़रूरते पूरी करेगा और बजट में भी हल्का पड़ेगा l
तो आइये जानते हैं इन लैपटॉप्स के बारें में:
1 # Micromax Canvas Laptab LT666 (Rs. 8,999)
Image Source: Amazon.in
Micromax Canvas Laptab LT666 नाम का यह टच स्क्रीन लैपटॉप सबसे सस्ता और किफायती ऑप्शन है l इसके मॉडल का नाम लैपटैब इसलिए है क्योंकि यह लैपटॉप और टेबलेट दोनों तरह काम कर सकता है l इसमें आप वाई-फाई और 3G सिम के माध्यम से इंटनरेट चला सकते हैं l इसमे 3G सिम लगाने के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है l इसमें कैपेसिटिव टच स्क्रीन का इस्तेमाल हुआ है जिसका साइज़ 10.1 इंच है l
इसमें इंटेल के एटम क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड (क्षमता) 1.33 GHz है जिसे टर्बो बूस्ट के माध्यम से 1.83 GHz तक बढ़ा सकते हैं l इसकी मेमोरी का कुल साइज 32GB है l इसमें ओरिजिनल विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल है l
आप इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर आसानी से चला सकते हैं तथा वेब ब्राउज़िंग जैसे छोटे-मोटे टास्क इसमें आराम से किए जा सकते हैं l पढ़ाई और मनोरंजन के साथ -साथ बजट लिहाज़ से यह लैपटॉप एक अच्छा ऑप्शन है l
इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
2 # Acer Switch 10E SW3-016 (Rs. 12,999)
Image Source: Amazon.in
Acer Switch 10E SW3-016 नाम के इस लैपटॉप की सबसे ख़ास बात यह है कि इसकी स्क्रीन को की-बोर्ड से अलग किया जा सकता है l यह भी टेबलेट और लैपटॉप दोनों तरह कर सकता है l
इस लैपटॉप में 2GB DDR3 रैम है l इसमें इंटेल का एटम प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड (क्षमता) 1.44GHz है l इसकी मेमोरी का साइज 32 GB है l 10.1 इंच स्क्रीन के इस लैपटॉप में इंटेल के HD ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल हुआ है l इसके आलावा इसमें ओरिजिनल विंडो 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल है l कंपनी का दावा है कि साधारण काम करते हुए इसकी बैटरी 12 घंटे तक का बैकअप देगी l इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.2 kg है, इसलिए इसे आसानी से कही भी साथ लेकर चल सकते हैं l
इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर और इंटरनेट ब्राउज़िंग जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं l इसके आलावा वीडियो इत्यादि भी आसानी से देखें जा सकते हैं l इसमें आप छोटे-मोटे गेम वगैरह भी आसानी से खेल सकते हैं l पढ़ाई और मनोरंजन दोनों के लिहाज़ से यह लैपटॉप बहुत अच्छा ऑप्शन हैं l
इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी
3 # Dell Inspiron 11 3162 (Rs. 15,800)
Image Source: Amazon.in
डेल कंपनी अपने टिकाऊ लैपटॉप और बेहतर सर्विस के लिए जानी जाती है l Dell Inspiron 11 3162 नाम के इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.48 GHz तक आंकी गई है l इस लैपटॉप के प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड ऊपर जितने भी लैपटॉप दिए गए है उनसे ज्यादा हैं l प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड जितनी ज़्यादा होती है लैपटॉप उतना ज़्यादा तेज़ काम करता है l
इसकी स्क्रीन का साइज 11.6 इंच है तथा इसका रिज़ोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सेल है l कंपनी का दावा है कि नार्मल इस्तेमाल में इसकी बैटरी 10 घंटे तक का बैकअप देगी l इसमें ओरिजिनल विंडो 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हैं l जो लोग डेल लैपटॉप के फैन हैं उन्हें यह लैपटॉप ज़रूर पसंद आएगा l
4 # Acer Celeron Dual Core (Rs. 15,990)
Image Source: flipkart.com
ऊपर दिए गए सभी लैपटॉप्स के मॉडल्स में मैमोरी स्टोरेज मात्र 32 GB है, जो कुछ लोगो के लिए समस्या हो सकती है, खासकर वे लोग जिनके पास तेज़ इंटरनेट कनेक्शन नहीं है l हालाँकि आज कल लोग एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या गूगल ड्राइव (क्लाउड) में अपनी सारी फाइल्स स्टोर करके रखते हैं l पर कुछ लोगों के लिए यह एक समस्या हो सकती है, खासकर वह लोग जिनके पास तेज़ इंटरनेट कनेक्शन नहीं है l
ऐसे लोगो के लिए कम बजट में Acer का यह लैपटॉप बहुत अच्छा ऑप्शन है l इसमें 500 GB की हार्ड डिस्क और 2GB DDR3 RAM उपलब्ध है l इसमें USB 3.0 का 1 पोर्ट और USB 2.0 के 2 पोर्ट हैं l इसके आलावा इसमें एक HDMI Port भी है l इसकी स्क्रीन का साइज 14 इंच है और रिज़ोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सेल है l
इस लैपटॉप में आप एक से ज़्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडो या लिनक्स इत्यादि) आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं l हालाँकि यह लैपटॉप विंडो 10 को सपोर्ट करता है l इस लैपटॉप के लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम अलग से खरीदना पड़ेगा l
इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
सारांश:
ऊपर दिए गए ज़्यादातर लैपटॉप वजन में काफी हल्के हैं और अच्छी परफॉरमेंस भी देते हैं l अपने बजट और सुविधा के हिसाब से आप इनमे से कोई भी लैपटॉप खरीद सकते हैं l इन लैपटॉप्स की कीमत घटती और बढ़ती रहती है l उदाहरण के लिए अमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल के दौरान डेल लैपटॉप की कीमत काफी कम थी और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल के दौरान Acer के लैपटॉप्स में काफी डिस्काउंट चल रहा था l अब दीवाली आने वाली है तो हो सकता है फिर से कोई डिस्काउंट चले इसलिए आप चाहें तो एक माह का इंतज़ार कर के भी लैपटॉप ले सकते हैं l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation