केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने Class 10वीं के प्रश्न पत्रों के पैटर्न में महत्वूर्ण बदलाव करने की योजना पर विचार कर रहा है. बोर्ड पेपर में प्रश्नों की संख्या कम कर सकता है और प्रति प्रश्न मार्क्स बढ़ा सकता है। इसके द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में विस्तृत उत्तर लिखने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
सीबीएसई के अधिकारी के अनुसार पूरे प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव नहीं किया जाएगा, केवल कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे और इसके लिए विद्यार्थियों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। अ
धिकारी ने ये भी बताया कि ये बोर्ड एग्जाम के पहले की एक रूटीन एक्सरसाइज है और पेपर का पूरा पैटर्न नहीं बदलेगा सिर्फ छोटे बदलाव होने की संभावना है। परीक्षा के पैटर्न में जो भी बदलाव होंगे उन्हे सीबीएसई, सैंपल पेपर्स के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराएगा।
CBSE Class 12 Syllabus 2019-20: All Subjects
CBSE Class 11 Syllabus 2019-20: All Subjects
सीबीएसई के अधिकारी ने ये भी बताया कि परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव सवालों को भी विविध बनाने की कोशिश की जाएगी। कुछ प्रश्नों में हुविकल्पीय उत्तरों में चयन करने के लिए कहा जाएगा और कुछ में खाली स्थानों को भरने होगा और कुछ के उत्तरों में एक शब्द या वाक्य में लिखने के लिए कहा जाएगा।
हाल ही में बोर्ड ने कक्षा 10 के नए पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं जिनके बारें में पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से मिलेगी.
CBSE Board Exam 2020: 2 Versions of Maths Paper for Class 10 - Standard & Basic Level! Check Details
CBSE Sample Papers 2019 for 10th and 12th with Answers & Marking Scheme: All Subjects
Comments
All Comments (0)
Join the conversation