अक्सर विद्यार्थी बड़े चैप्टर याद करने में दिक्कत महसूस करते हैं l इतिहास भूगोल जैसे विषयों में तो इतनी ज्यादा जानकारी दी गई होती हैं की उन्हें याद करना बहुत मुश्किल हो जाता है l इसलिए बहुत से लोग जानकारी को रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट कर के याद रखने की कोशिश करते हैं l रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके याद करने वाले तरीकों के बारे में अगर आपको जानना है तो आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं l
याद करने के इन तरीकों को अपनाएं, किसी भी विषय को एक बार पढ़ेंगे तो फिर कभी नहीं भूलेंगे
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कांसेप्ट मैपिंग की जिससे हम कोई भी जानकारी आसानी से याद कर सकते हैं l अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना होगा तो आप सोच रहे होंगे की आखिर यह क्या बला है, तो इसे समझने के लिए नीचे दिए गए डायग्राम को ध्यान से देखें l
Image source: maryannenestor.com
बहुत से कॉन्सेप्ट्स के बीच में रिलेशनशिप स्थापित करके उसे डायग्राम के माध्यम से दर्शाने के तरीके को कांसेप्ट मैपिंग का नाम दिया गया है l
ऊपर दिए गए डायग्राम को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की इसमें सबसे मुख्य घटना या मुख्य कांसेप्ट को सबसे नारंगी रंग के डिब्बे से दर्शाया गया है तथा उससे जुड़ी बाद की घटनाओं को पीले रंग के डिब्बे से दर्शाया गया है l तीरों के माध्यम से मुख्य और दूसरी जानकारी के बीच सम्बन्ध को दर्शाया गया है और सम्बन्ध के बारे में बताया गया है l
क्यों फायदेमंद है कांसेप्ट मैपिंग का इस्तेमाल
1. यह आपको चैप्टर या टॉपिक की अच्छी समझ देता है
कांसेप्ट मैपिंग के डायग्राम को बनाने में काफी समय और मेहनत लगती है l इसे बनाने के लिए आपको पूरा चैप्टर पढ़ना होगा उसके बाद उसमें से मुख्य टॉपिक और उससे जुड़े टॉपिक्स को लिखकर उनके बीच में सम्बन्ध स्थापित करना होगा l ऐसा करने से आपको वह टॉपिक अच्छे से समझ आ जाता है l
इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस
2. लम्बे समय तक वह टॉपिक रहता है याद
कई बार एक चैप्टर पढ़ने से आपको उस चैप्टर के टॉपिक्स, सब-टॉपिक्स और उनके बीच जो संबंध है उनके बारे में अच्छी समझ आ जाती है l इस वजह से वह चैप्टर आपके दिमाग में एक चित्र की तरह बैठ जाता है, और उसमे दी गई जानकारी लम्बे समय तक आपके दिमाग में रहती है l
3. रिवीज़न के लिए रामबाण
कांसेप्ट मैपिंग के डायग्राम से आप कोई भी टॉपिक आसानी से दोहरा सकते हैं l किसी भी परीक्षा से बस एक दिन पहले आपको इन डायग्राम पर बस एक बार देखना होगा, इसके बाद आपको सब कुछ आसानी से याद आ जाएगा l एग्जाम से एक दिन पहले रिवीज़न के लिए कांसेप्ट मैपिंग के डायग्राम बहुत मदद करते हैं l
4. मूल्यांकन के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल
कांसेप्ट मैपिंग और उससे जुड़े डायग्रामों का इस्तेमाल मूल्यांकन के लिए भी किया जा सकता है l अध्यापक अगर चाहें तो अपने विद्यार्थियों को खुद इन तरह के डायग्राम घर से बनाने को दे सकते हैं l अध्यापक इन चित्रों में दर्शाए गए डिब्बों में खाली जगह छोड़ कर विद्यार्थियों को भरने के लिए भी दे सकते हैं l छात्र खुद चाहे तो डायग्राम की मदद से अपना मूल्यांकन कर सकते हैं l
अब तक आपको कांसेप्ट मैपिंग और उससे जुड़े फायदे समझ आ गए होंगे l अब अगर अगली बार जब भी पढ़ाई करने बैठे तो कांसेप्ट मैपिंग का इस्तेमाल ज़रूर करें l इस बार चैप्टर को विज़ुअलाइज़ करने के बाद और उससे रिलेटेड डायग्राम बनाने के बाद आपको वो चैप्टर चुटकियों में याद हो जएगा l
इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
5 हॉबीज़ या शौक जिनसे आप कमा सकते है पैसे और बना सकते हैं बेहतरीन करियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation