CSIR सेंट्रल इलेक्ट्रोकैमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने विभिन्न ट्रेड्स के लिए आईटीआई ट्रेड्स मैन के पदों की भर्ती हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 18 जुलाई 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं..
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एपीपी – 11/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :18 जुलाई 2017
पदों का विवरण :
•फिटर -4 पद
•टर्नर -2 पद
•मशीनिस्ट -2 पद
•इलेक्ट्रीशियन -6 पद
•वायरमैन -4 पद
•इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -2 पद
•रेफ्रिजरेटर एंड एसी मैकेनिक -2 पद
•पासा -5 पद
•कारपेंटर -1 पद
•हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट -2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
ट्रेड्समैन : अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी द्वारा मान्यताप्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आरडीएटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और 18 जुलाई 2017 को (प्रात: 09 बजे) ‘सेंट्रल इलेक्ट्रोकैमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, करैकुडी’ में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation