डीआरडीओ-डिफेन्स टेरेन रिसर्च लेबोरेटरी (डीटीआरएल) ने आरए एवं जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
को वॉक-इन-इंटरव्यू- 5 दिसंबर 2018
रिक्ति विवरण:
आरए- 1 पद
जेआरएफ- 4 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
आरए- पीएचडी/एमएस या समकक्ष डिग्री या एमई/एमटेक के बाद रिसर्च, टीचिंग या डिजाईन एवं डेवलपमेंट में अनुभव के साथ साइंस साइटेशन इंडेक्स जर्नल में कम से कम एक शोध पत्र.
जेआरएफ (रिमोट सेंसिंग/जियो-इन्फार्मेटिक्स)- एमएससी के साथ वैध नेट/गेट योग्यता या एमई/एमटेक, जिसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट दोनों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण.
जेआरएफ (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग)- बीई/बीटेक/एमएससी के साथ वैध नेट/गेट योग्यता या एमई/एमटेक, जिसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट दोनों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण.
आयु सीमा:
आरए- 35 वर्ष
जेआरएफ- 28 वर्ष
(आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट)
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2018 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीआरडीओ-डिफेन्स टेरेन रिसर्च लेबोरेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स, मेटकाफ हाउस, दिल्ली- 110054 में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation