सीबीएसई द्वारा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही छात्रों और अभिभावकों की दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से दैनिक जागरण के कार्यालय में आए फोन कॉल पर डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जीएस टुटेजा ने छात्रों व अभिभावकों के सवालों के जवाव दिए :
प्रश्न: मैंने वर्ष 2000 में 12वीं की परीक्षा उतीर्ण की है क्या मैं अब डीयू में दाखिला के लिए आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर:
डीयू में केवल बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए आयु सीमा का निर्धारण नहीं है इसके अलावा यहां किसी कोर्स में दाखिला के लिए आयु सीमा का निर्धारण नहीं है। इसलिए आप एडमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपको चरित्र प्रमाणपत्र किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा से बनवाकर अपलोड करना होगा।
प्रश्न: क्या दिल्ली विशवविद्यालय में दाखिला के लिए आीबीसी का प्रमाणपत्र अपलोड करना आवश्यक है?
उत्तर:
आवेदन फार्म में आप जिस आरक्षित वर्ग के हैं उसका प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है। आप जिस जाति के हैं वह जाति केंद्र सरकार द्वाण मान्य होनी चाहिए।
नोएडा की रक्षा CBSE कक्षा 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर
प्रश्न: 2016 में मैंने 12वीं उतीर्ण किया था। 10वीं और 12वीं में प्रमाणपत्रों में मां के नाम की स्पेलिंग में गलती है क्या मैं उसके साथ आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर:
जिस बोर्ड के प्रमाणपत्र में नाम में गड़बड़ी है आप उस प्रमाणपत्र को संबंधित बोर्ड में जाकर सही करा लें। क्योकि एडमिशन पोर्टल पर आपको 10वीं और 12वीं दोनों के अंकपत्र अपलोड करने होंगे।
प्रश्न: मुझे बीकॉम आनर्स में दाखिला के लिए आवेदन करना है? डीयू के किसी कॉलेज में अधिकतम फीस कितनी है?
उत्तर:
आप संबंधित विषय में आवेदन करें। सभी कॉलेजों ने अपनी फीस निधारित की है। सभी कॉलेजों में यह 10 हजार से लेकर 20 तक के बीच है।
CBSE 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर रक्षा गोपाल से इंटरव्यू; जानिए उनकी सफलता का राज
प्रश्न: मैं जब भी डीयू के एडमिशन पोर्टल में बीकॉम ऑनर्स के कोर्स चुन रहा हूं वहां पर हयूमिनिटीज के कोर्स दिखा रहे हैं?
उत्तर:
यह तकनीकी दिक्कत हो सकती है | इसमें सुधार कर लिया जाएगा।
प्रश्न: 12वीं में मेरा बैक ईयर है? मुझे आवेदन करने के दौरान कौन सा अनुक्रमांक भरना होगा ?
उत्तर:
इसके लिए आपको जो नया अनुक्रमांक मिला है उसे ही भरें।
प्रश्न: मैं 12वीं में ह्युमिनिटीज़ विषय की पढ़ाई की है लेकिन अब मैं बीकॉम आनर्स करना चाहता हूं क्या मेरे बेस्ट फोर में किसी तरह की कटीती होगी?
उत्तर:
यदि आप स्ट्रीम बदलते हैं तो आपका बेस्ट फोरमें से 2.5 फीसद अंक कटेगा।
प्रश्न: मैं सीबीएसई बोर्ड से 50 फीसद अंक पाया हूं क्या मैं डीयू में आवेदन कर सकता हूं?
उत्तर:
डीयू में 12वीं उतीर्ण कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए किसी तरह का अंक फीसद नहीं देखा जाता है। लेकिन दाखिला के लिए कटऑफ में होना जरूरी है। दाखिला की कटऑफ कॉलेज निकालते हैं।
Board Exam Result 2017 चेक करने से पहले उसका महत्त्व जान लें, हो सकता है आपकी सोच पूरी तरह बदल जाए
प्रश्न: मुझे डीयू से एमफिल करना है, इसके लिए क्या प्रक्रिया है?
उत्तर:
डीयू में एमए या एमफिल पीएचडी के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है। अगले सप्ताह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation