करियर में निरंतर प्रगति हेतु ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें

Oct 9, 2017, 15:56 IST

करियर में कई बार ऐसा समय आता है जो हमें न चाहते हुए भी बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देता है.

करियर में कई बार ऐसा समय आता है जो हमें न चाहते हुए भी बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देता है. हम समय से बहुत पीछे छुट जाते हैं. ऐसा लगने लगता है कि सब कुछ अच्छा होते हुए भी कहीं न कहीं कुछ न कुछ कमी अवश्य है. ऐसा लगता है कि मुझे आज जिस जगह पर होना चाहिए मैं वहां नहीं हूँ . अगर आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है तो अवश्य ही इन बातों पर गौर कीजिये -

वर्क एक्सीलेंस – कभी कभी ऐसा होता है कि एकेडमिक रूप से बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग तथा अनुभवी होने के बावजूद भी आप सही जगह पर नहीं होते तथा आपसे कम क्वालिफाइड लोग आपसे ऊँचे ओहदे पर होते हैं. इसका मतलब है कि आपको अपने वर्क एक्सीलेंस में सुधार तथा विकास की आवश्यक्ता है. जब तक काम में एक्सिलेंस नहीं लाएंगे तब तक अनुभव एवं क्वालिफिकेशन सब बेकार हैं. किताबी ज्ञान से निकल कर खुद को अपनी फिल्ड और प्रोफाइल के अनुसार और अधि‍क दक्ष बनाने की कोशिश करें. इससे आप अपने क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते जायेंगे. 

काम के प्रति ईमानदार रहें – वस्तुतः काम ही एक ऐसा चीज है जिसे छिपाया नहीं जा सकता है. यदि आप मेहनत से ईमानदारीपूर्वक काम करते हैं तो कोई चाहकर भी आपके काम को नजरअंदाज नहीं कर सकता है.ध्यान रखिये आदमी का काम बोलता है उसे बताने की जरुरत नहीं पड़ती है. यह बहुत आवश्यक है कि आप अपने करियर को लेकर बहुत ईमानदार रहें. कभी भी खुद को लेकर बहुत बड़ी बड़ी बातें नहीं करें और न ही अपने काम की डींगें हांकें. ऐसा करने से लोगों को या आपके बॉस को आपसे उम्मीदें बढ़ सकती है और अगर आप उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएं, तो यह आगे चलकर आपके हित में नहीं होगा.इसलिए हमेशा अपने काम को ही बोलने दें और अपने मुंह मियां मि‍ट्ठू बनने से बचें. 

इर्ष्या से परहेज करें- अगर आप एक महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं तो अच्छी बात है लेकिन अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के क्रम में किसी से इर्ष्या न रखें. हमेशा स्वस्थ्य वातावरण बनाये रखते हुए प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने की कोशिश करें. ध्यान रखिये इर्ष्या मनुष्य को पतन की ओर ले जाती है एवं स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा हमेशा विकासोन्मुख होती है. महत्वकांक्षी होना ठीक है, लेकिन अपनी महत्वकांक्षाओं के लिए अगर आप दूसरों पर बिलकुल ध्यान नहीं देंगे तो यह आपके लिए कुछ पलों का सुकून या संतोष तो ला सकता है, लेकिन करियर में ऊंची उड़ान नहीं दे सकता. महत्वकांक्षी होना अच्छा है, लेकिन इसके लिए पॉलिटिक्स अपना कर दूसरों की टांग खींच कर आगे बढ़ना उचित नहीं है . हर चीज का एक नियत समय होता है. अगर आप अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, तो सही दिशा में सार्थक प्रयास कर उसे हासिल करें.

हमेशा अपडेटेड रहें – दिनोंदिन टेक्नोलॉजी में हो रहे परिवर्तन तथा उसके प्रयोग एवं सामजिक सरोकारों और घटनाओं से अपडेटेड रहें. बदलते परिवेश में कार्य करने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहें. अक्सर ऐसा देखने में आता है कि हम एक ही कंपनी में लंबे समय तक एक ही तरह का काम करने में ही संतोष तलाश लेते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करते हैं. लेकिन यह हमारे करियर के लिए नुकसानदेय हो सकता है. एक ही कंपनी में रहना ठीक है, लेकिन कुछ नया न सीखना या करना खतरे से खाली नहीं . खुद को अप टू डेट रखना बहुत जरूरी है. इसलिए नई-नई टेक्नोलॉजी और वक्त के साथ खुद में बदलाव करते रहें. 

आत्मविश्वास को कमजोर न पड़ने दें – कहावत है विश्वास की अतिश से भगवान मिल जाते हैं. इसलिए अपने ऊपर विश्वास करना सीखिए. अपने आत्म विश्वास को कभी भी डगमगाने मत दीजिये. उम्र के इस पड़ाव पर आपने भले ही काफी कुछ सीख लिया हो, काफी अच्छी शिक्षा हासिल कर ली हो और आप कई मायनों में दूसरों से बेहतर हों, लेकिन अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी है तो  यह सब बेकार साबित हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखें. आत्मविश्वास के बल पर ही आप जीवन में निरंतर प्रगति कर पायेंगे.

अतः हमेशा इन पांच बातों पर गौर करें और जीवन में प्रगति की राह पर बढ़ते जाएं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News