पोलिटिकल साइंस के तहत सरकारी और पोलिटिकल प्रोसेसेज की स्टडी और एनालिसिस किया जाता है. पोलिटिकल साइंस एक ऐसा विज्ञान है जो लोकल, स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर सरकारों के कामकाज के तरीकों और पोलिटिकल प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज पर केंद्रित होता है.
पोलिटिकल साइंस सार्वजनिक जीवन के सभी हिस्सों जैसेकि, विभिन्न संस्थानों, प्रथाओं और संबंधों की समझ को विकसित करने के साथ ही नागरिकता को बढ़ावा देने वाली इन्क्वायरी के तरीकों से संबद्ध है.
पोलिटिकल साइंस में विभिन्न किस्म की सरकारों, विभिन्न विचारधाराओं वाली पोलिटिकल पार्टीज, इलेक्शन प्रोसेसेज, पोलिटिकल थ्योरीज और पोलिटिकल आइडियोलॉजीज के साथ-साथ देश-दुनिया में सत्ता परिवर्तन के बारे में भी अध्ययन किया जाता है.
पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स के लिए वास्तव में कुछ अच्छे और उपयोगी फ्री ऑनलाइन कोर्सेज आजकल उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज को ज्वाइन करने के बाद, पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स अपने वर्किंग स्किल्स में सुधार करने के साथ-साथ देश और विश्व की पॉलिटिक्स के बारे में अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
अब इस आर्टिकल में हम पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स के लिए इंटरनेशनल फेम के विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण लिस्ट पेश कर रहे हैं. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर इस बारे में अपनी जानकारी बढ़ाएं:
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज
यहां पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स के लिए निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- मोरल फाउंडेशन्स ऑफ़ पॉलिटिक्स - येल यूनिवर्सिटी
- ग्लोबल डिप्लोमेसी - डिप्लोमेसी इन दी मॉडर्न वर्ल्ड - SOAS यूनिवर्सिटी, लंदन
- सिविक एंगेजमेंट इन अमेरिकन डेमोक्रेसी - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग इंटरनेशनल रिलेशन्स थ्योरी - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- ग्लोबल डिप्लोमेसी - दी यूनाइटेड नेशन्स इन दी वर्ल्ड - SOAS यूनिवर्सिटी, लंदन
- पब्लिक पॉलिसी चैलेंजेस ऑफ़ दी 21स्ट सेंचुरी - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
- ग्लोबल फाइनेंशल क्राइसिस - येल यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू कंटेम्परेरी जियोपोलिटिक्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- सिटीजनशिप एंड दी रुल ऑफ़ लॉ - लंदन यूनिवर्सिटी
- पोलिटिकल गवर्नेंस एंड पब्लिक पॉलिसी इन रशिया - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
- एन्शियेंट फिलोसोफी: प्लेटो एंड हिज़ प्रीडेसेसर्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- जियोपोलिटिक्स इन यूरोप - साइंसेज पो, फ्रांस यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के इस प्लेटफॉर्म पर निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज आपके लिए ऑफर किये जा रहे हैं:
- कम्पेरेटिव जुडिशल सिस्टम
- कम्पेरेटिव पोलिटिकल सिस्टम
- ग्लोबल पोलिटिक्स
- दी थ्रेट ऑफ़ न्यूक्लियर टेररिज्म
- अंडरस्टैंडिंग पोलिटिकल कॉन्सेप्ट्स
- इंटरनेशनल लॉ
- डिस्कवर पोलिटिकल साइंस
- पॉलिसी एनालिसिस यूजिंग इंटरप्टेड टाइम सीरीज
- इंट्रोडक्शन टू पोलिटिकल साइंस
- कंटेम्पररी इश्यूज़ इन वर्ल्ड पोलिटिक्स
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज
यहां पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स के लिए निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- पॉलिसी फॉर्मूलेशन एंड एनालिसिस इन हेल्थकेयर - कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- डिसइन्फॉर्मेशन, मिसइन्फॉर्मेशन एंड फेक न्यूज़ टीच-आउट - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- डिजास्टर इंटरवेंशन्स एंड दी नीड फॉर इवैल्यूएशन, एकाउंटेबिलिटी एंड लर्निंग - कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- व्हाट इज़ इंटरनेशनल डेवलपमेंट? ईस्ट एंजिला यूनिवर्सिटी
- ग्लोबल हेल्थ गवर्नेंस: एड्रेसिंग ग्लोबलाइजेशन एंड हेल्थ इनइक्विटीज़ - सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी, लंदन
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - फ्री ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम की इस यूनिवर्सिटी में निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज आपके लिए ऑफर किये जा रहे हैं:
- दी पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर ऑफ़ अर्बन लाइफ
- सिस्टेमेटिक एप्रोचेस टू पॉलिसी डिज़ाइन
- पॉलिसी डिज़ाइन एंड डिलीवरी: ए सिस्टेमेटिक एप्रोच
- लीडरशिप एंड एथिक्स: मोरल लीडरशिप इन पर्सनल प्रैक्टिस
- सिविक्स एजुकेशन एंड यूथ पार्टिसिपेटरी पोलिटिक्स: टीचिंग फॉर दी 2020 प्रेसिडेंशल इलेक्शन
- क्लाइमेट चेंज पॉलिसी: इकोनॉमिक्स एंड पोलिटिक्स ऑनलाइन
- यूएस पब्लिक पॉलिसी: सोशल, इकोनॉमिक एंड फॉरेन पॉलिसीस
MOOC - फ्री ऑनलाइन पोलिटिकल साइंस कोर्सेज
यहां पोलिटिकल साइंस एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स के लिए saylor.org द्वारा निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- यूएस इंटेलिजेंस एंड नेशनल सिक्यूरिटी
- फेमिनिस्ट पोलिटिक्स
- कंटेम्पररी पोलिटिकल थॉट
- अमेरिकन पोलिटिकल थॉट
- इंट्रोडक्शन टू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
पोलिटिकल साइंस ग्रेजुएट्स के लिए ये हैं विशेष करियर ऑप्शन्स
दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कोर्सेज में एडमिशन लेकर सवारें अपना करियर
ये हैं स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ख़ास फ्री ऑनलाइन पब्लिक स्पीकिंग कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation