HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन,चार्जमैन मिसलेनियस, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ब्लैकस्मिथ, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर-कीपर, स्टोर-क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर एवं कारपेंटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.
HSSC ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च यानी आज से शुरू हो गया है. HSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे. वहीँ आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 है. ध्यान रहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 01/2020
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेसं शुरू होने की तिथि- 3 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 24 मार्च 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2020
HSSC रिक्ति विवरण:
इलेक्शन नायब तहसीलदार- 6 पद
इलेक्शन कानूनगो- 21 पद
वर्क सुपरवाइजर- 112 पद
ऑटो डीजल मेकेनिक- 39 पद
कारपेंटर- 33 पद
प्लम्बर- 4 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर- 9 पद
सर्वेयर- 1 पद
पेंटर- 27 पद
मेसन- 23 पद
मेकेनिक (एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 7 पद
लिफ्ट ऑपरेटर- 2 पद
चार्जमैन- 2 पद
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद
इलेक्ट्रीशियन- 115
मशीन टूल ऑपरेटर- 7 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 11 पद
चार्जमैन मिसलेनियस- 11 पद
स्टोरकीपर- 15 पद
फिटर हैवी मशीन- 39 पद
सुपरवाइजर- 12 पद
ब्लैकस्मिथ- 6 पद
वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर- 14 पद
चार्जमैन हैवी प्लांट- 14 पद
इंस्पेक्टर- 32 पद
सेक्शन ऑफिसर- 5 पद
सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट- 2 पद
इलेक्ट्रीशियन- 4 पद
जूनियर मेकेनिक- 10 पद
अकाउंट क्लर्क- 11 पद
स्टोर-कीपर- 3 पद
स्टोर क्लर्क- 6 पद
असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर- 31 पद
अकाउंट असिस्टेंट- 2 पद
सीनियर मेकेनिक- 2 पद
मार्केटिंग असिस्टेंट- 4 पद
टीजीटी पंजाबी- 136 पद
टर्नर इंस्ट्रक्टर- 93 पद
फिटर इंस्ट्रक्टर- 144 पद
कारपेंटर इंस्ट्रक्टर- 14 पद
फार्मासिस्ट- 25 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन- 28 पद
HSSC TGT, क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इलेक्शन नायब तहसीदार- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए.
इलेक्शन कानूनगो- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए.
वर्क सुपरवाइजर- उम्मीदवार हिंदी/संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक पास हो या इससे उच्च एवं आईटीआई.
शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (90 अंक) एवं सामाजिक-आर्थिक क्राइटेरिया एवं अनुभव (10 अंक) के आधार पर किया जायेगा.
अन्य सरकारी नौकरियां:
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट से 3 मार्च से 24 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation