जी हां! यह किस्सा कहीं और नहीं बलिक हमारे देश भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर का है. दरअसल, जयपुर की जागृति ने अपने पिता के साथ मिलकर गाय के गोबर से हैंडमेड डायरियां और कैलंडर बनाकर यह कमाल कर दिखाया है. इन्हें सालाना 01 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल हो रहा है और भारत सहित विदेशों में भी इनके हैंडमेड आइटम्स की खपत और मांग बढ़ रही है.
गाय के गोबर से लगा धन का अंबार, गौ-सेवा के साथ हुईं अनेक महिलायें भी आत्मनिर्भर
जागृति के पिता भीम राज शर्मा ने बताया कि, उन्होंने जयपुर में कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गौशाला खोली है जिसमें हजारों गायों की सेवा और देखभाल की जा रही है और यहीं से इन्हें अपने कारोबार के लिए गोबर भी मिल जाता है. इस गोबर से ये लोग पहले हैंडमेड पेपर तैयार करते हैं और फिर अपने 70 से ज्यादा किस्म के प्रोडक्ट्स – पेपर, डायरी, किताबें, कैलंडर, ग्रीटिंग कार्ड्स, मास्क, राखी और अन्य ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं. इनके कारोबार से आस-पास की अनेक महिलायें भी आत्मनिर्भर बन गई हैं. कोविड के दौरान इन लोगों ने गोबर से बने मास्क बड़ी संख्या में, फ्री में लोगों को बांटे हैं.
वर्ष 2017 में शुरू किया अपना स्टार्टअप 'गौकृति'
भीम राज शर्मा और उनकी बेटी जागृति को शुरू से ही गाय से बहुत लगाव रहा है और वे ऐसी गायों के बारे में अक्सर चिंतित रहते थे, जो दूध नहीं देती हैं, बूढ़ी और बीमार हैं. इन दोनों पिता और पुत्री ने पंचगव्य में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद, इंटरनेट में सर्च करके अपने इस आईडिया को साकार किया. जागृति ने इंटरनेट से इस बारे में सारी जरुरी जानकारी जुटाई और गोबर से हैंडमेड पेपर तैयार करने के लिए अपना मिशन शुरू किया. भीम राज के एक दोस्त ने, जो ईकोफ्रेंडली हेंडमेड पेपर बनाता था, इनके साथ मिलकर काम करना शुरू किया और फिर कुछ रिसर्च और ट्रायल्स के बाद ये लोग सफल रहे. अंततः वर्ष, 2017 में इन्होंने 'गौकृति' नाम से अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया.
इनके सभी प्रोडक्ट्स ईकोफ्रेंडली और ऑर्गनिक हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद फेंकने की जरूरत नहीं होती है और खाद के रूप में इनका इस्तेमाल आप खेतों या गार्डन्स में कर सकते हैं. ये अपने प्रोडक्ट्स में किसी भी तरह का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं करते हैं. अभी इन लोगों के स्टारअप में 30 से अधिक लोग काम कर रहे हैं और जिनमें बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये 5 भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं महिलाओं के लिए आदर्श प्रेरणा पुंज
इन तरीकों से स्टूडेंट्स खुद को रखें मोटीवेट फिर हर कदम पर मिलेगी सफलता
नेटवर्किंग का सटीक इस्तेमाल करके जल्दी पायें प्रोफेशनल सक्सेस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation