JIPMER भर्ती 2020: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (AIIMS), बीबीनगर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर फैकल्टी पदों पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स बिबिनगर भर्ती 2020 के लिए 12 जून 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या-.JIP / AIIMS (Bibinagar) / 2020/01
JIPMER AIIMS बीबीनगर भर्ती 2020 महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 जून 2020 (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि- 24 जून 2020 (बुधवार) शाम 04.30 बजे तक
JIPMER AIIMS बीबीनगर भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
कुल पद: 137
प्रोफेसर - 20 पद
एडिशनल प्रोफेसर - 24 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 34 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 63 पद
JIPMER AIIMS बीबीनगर भर्ती 2020 के लिए पात्रता शर्तें:
शैक्षणिक योग्यता:
मेडिकल
प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के प्रथम और द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 (भाग 2 या तृतीय अनुसूची में शामिल मेडिकल योग्यता जो सेक्शन एक्ट के 13 (3) में दिए गये शर्तों को पूरा करेंगे) में शामिल मेडिकल क्वालिफिकेशन. पोस्ट ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन जैसे कि एनाटोमी में एमडी/एमएस योग्यता या प्रासंगिक डिसिप्लिन में समकक्ष डिग्री या 14 वर्षों का अनुभव होने चाहिए.
एडिशनल प्रोफेसर - जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 10 वर्षों का अनुभव.
एसोसिएट प्रोफेसर: जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 6 वर्षों का अनुभव.
असिस्टेंट प्रोफेसर:जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 3 वर्षों का अनुभव.
नॉन-मेडिकल:
प्रोफेसर: मेडिकल एनाटॉमी में मास्टर डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री. 14 वर्षों का अनुभव.
एडिशनल प्रोफेसर - जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 10 वर्षों का अनुभव.
एसोसिएट प्रोफेसर :जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 6 वर्षों का अनुभव.
असिस्टेंट प्रोफेसर: जैसा कि प्रोफेसर के लिए बताया गया है एवं 3 वर्षों का अनुभव.
आयु सीमा:
प्रोफेसर - 58 वर्ष से अधिक नहीं
एडिशनल प्रोफेसर - 58 वर्ष से अधिक नहीं.
एसोसिएट प्रोफेसर - 50 वर्ष से अधिक नहीं.
असिस्टेंट प्रोफेसर - 50 वर्ष से अधिक नहीं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
एम्स बिबिनगर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 12 जून 2020 (शुक्रवार) 05.00 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation