राजस्थान पुलिस भर्ती 2020: 5000+ कॉन्स्टेबल पदों के लिए police.rajasthan.gov.in पर 2 फरवरी से शुरू होगा आवेदन

राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

Jan 21, 2020, 20:17 IST
Rajasthan Police Constable Recruitment 2020
Rajasthan Police Constable Recruitment 2020

Rajasthan Police Constable Jobs 2020: राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कुशल स्पोर्ट्स पर्सन से कॉन्स्टेबल पदों के लिए आमंत्रित किए हैं. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की आयुक्तालय जयपुर, भिवाड़ी, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, दिल्ली, पाली, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा , उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर, धौलपुर, टोंक आदि में वेकेंसी है.

उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 02 फरवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in से कॉन्स्टेबल पदों के लिए 03 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (आरएससी / एमबीसी बटालियन के लिए 8 वीं उत्तीर्ण) होनी चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट / चैम्पियनशिप में भाग लिया हो)
चयनित उम्मीदवारों को 14,600 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) ऑनलाइन एप्लीकेशन- 2 फरवरी से एक्टिव

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) रिक्ति विवरण:

कॉन्स्टेबल - 5060 पद

लोकेशन

जनरल 

ड्राईवर 

मेरीटोरियस प्लेयर

कमीशनरेट, जयपुर

535

 

10

भिवाड़ी 

152

 

3

अजमेर

122

 

2

भीलवाड़ा

117

 

2

राजसमन्द

80

 

1

चित्तोरगढ़

77 

 

1

बारमेर

59

10

1

पाली

85

12

1

कोटा अर्बन

111

 

2

कोटा रूरल

219

20

4

बरन  

49

24

1

झालावर

118

 

2

बीकानेर

85

11

1

चुरू

59

15

1

श्री गंगानगर

107

10

2

हनुमान गढ़

105

 

2

GRP अजमेर

124

10

2

MBC खेरवारा TSP

97

 

1

MBC बांसवारा TSP

70

 

1

उदयपुर TSP 

772

33

16

डूंगरपुर TSP

160

 

3

प्रतापगढ़ TSP

124

 

2

सिरोही TSP

173

12

3

बांसवारा TSP

204

 

4

1st बटालियन RSC, जोधपुर

86

15

2

2nd बटालियन RSC, कोटा

109

11

2

3rd बटालियन RSC, बीकानेर

47

14

1

4th बटालियन RSC, जयपुर

83

13

1

5th बटालियन RSC, जयपुर

88

13

2

6th बटालियन RSC, धोलपुर

166

 

3

7th बटालियन RSC, भरतपुर

53

 

1

8th बटालियन RSC, दिल्ली

48

12

1

9th बटालियन RSC, टोंक

64

13

1

10th बटालियन RSC, बीकानेर

62

 

1

11th बटालियन RSC, दिल्ली

52

 

1

Handi Rani Women's बटालियन, अजमेर

65

 

1

कुल

4727

248

85

पे स्केल:

14600 रुपया प्रति माह (पे मैट्रिक्स लेवल-5) 

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-महत्वपूर्ण तिथि-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 2 फरवरी 2020

आवेदन की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2020

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-शैक्षणिक योग्यता:

डिस्ट्रिक्ट पुलिस-

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संगठन से 10वीं पास होना चाहिए या उम्मीदवार के पास इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
  • RAC/MBC बटालियन- किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उम्मीदवार 8वीं कक्षा पास हो.
  • उम्मीदवार राजस्थान का निवासी हो.

शारीरिक योग्यता-

कॉमन एरिया-

पुरुष-

ऊंचाई- 168 सेमी.

चेस्ट- 81 सेमी. (5 सेमी में फैलाव)

महिला-

ऊंचाई- 152 सेमी

वजन- 47.5 किलो. ग्राम.

बारा जिले के सहरिया ट्राइबल के लिए-

ऊंचाई- 160 सेमी.

चेस्ट- 74 सेमी. (5 सेमी. फैलाव)

महिला-

ऊंचाई- 145 सेमी

वजन- 43 किलो.ग्राम.

चयन प्रक्रिया:

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट एवं ट्रायल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स-जनवरी 2020: Miranda House, IIT Jammu, PGCIL, AIIMS, KGMU अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

वन विभाग, दिल्ली सरकार भर्ती 2020: 226 फॉरेस्ट रेंजर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन करें forest.delhigovt.nic.in पर

राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2020: 434 स्टेनोग्राफर पदों के लिए 31 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन 

दिल्ली में ग्रुप बी एवं सी पदों की सरकारी नौकरियां: DSSSB ने 296 जूनियर स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किये

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट से 2 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News