झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति (JRHMS) ने प्रोफेसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 11 नवंबर 2017 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एमआर/एचआर.आरईसीटी/एपीपी/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•प्रोफेसर – 07 पद
•रीडर - 08 पद
•लेक्चरर – 12 पद
•रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर – 02 पद
•रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर – 02 पद
•होमियोपैथिक मेडिकल ऑफिसर – 04 पद
•मेडिकल ऑफिसरr – 04 पद. [रेडियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, paithol और डेंटिस्ट के लिए 01-01]
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•प्रोफेसर/रीडर/लेक्चरर : बीएचएमएस या डीएचएमएस की डिग्री और एमडी (होमियो).
•रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर / होमियोपैथिक मेडिकल ऑफिसर :बीएचएमएस या डीएचएमएसया समकक्ष डिग्री.
•मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस डिग्री.
आयु सीमा :
सामान्य : 01 अगस्त 2017 को 60 वर्ष तक.
अपेक्षित अनुभव :
प्रोफेसर : 03 वर्ष.
रीडर : 04 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी एसएएमएस की वेबसाइटwww.sams.co.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 11 नवंबर 2017को 05:00 बजे तक एसएएमएस पोस्ट बॉक्स नं. 9780, नई दिल्ली – 110 025 के पते पर कार्यालय को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation