अपने द्वारा बनाई गई मौलिक व एक ही कलाकृति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रस्तुत कलाकृति का चयन दो श्रेणियों के अंतर्गत होगा, प्रथम श्रेणी में 11 से 14 वर्ष की आयु के विद्यार्थी व द्वितीय श्रेणी में 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी होंगे। इस प्रतियोगिता में केवल प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय या समकक्ष होम स्कूल में पढ़ाई कर रहे 11 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे व युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों को शामिल कर कलाकृति के माध्यम से विश्व के महासागरों व जलीय संसाधनों के संरक्षण व पुनर्स्थापन की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करना है।
मानदंड
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खालेद बिन सुल्तान लिविंग ओशन फाउन्डेशन द्वारा साइंस विदआउट बॉर्डर चैलेंज 2018 का आयोजन किया जा रहा है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय रचनात्मक कला प्रतियोगिता है । इस प्रतियोगिता के तहत भाग ले रहे विद्यार्थियों को पेंट, पेंसिल, मार्कर, क्रेयॉन, इंक, फेल्ट और ऑयल पेस्टल का उपयोग कर 2डी पेंटिंग या ड्राइंग बनाकर अपनी कला को प्रस्तुत करना होगा। कार्टून केरेक्टर, फिल्म, डिजिटल कलाकारी या फोटोग्राफ्स आदि के द्वारा कला की प्रस्तुति मान्य नहीं होगी। आवेदक
- आवेदक प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए।
- विद्यार्थी की आयु 11 से 19 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
लाभ/ईनाम
दोनों श्रेणियों (11 से 14 वर्ष व 15 से 19 वर्ष की आयु के विद्यार्थी) से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा ।
- पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 500 डॉलर की राशि ।
- दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 350 डॉलर की राशि ।
- तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 200 डॉलर की राशि ।
आवेदन की अंतिम तिथि
23 अप्रैल, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने हेतु ऑनलाइन एंट्री फॉर्म भरना होगा, इसके अलावा आवेदक को अपनी कलाकृति के पीछे पूरा नाम व उम्र पेंसिल से लिखकर व सामने की ओर दाहिनी तरफ हस्ताक्षर करके यहां दिए गए पते पर भेजना होगा। पता- खालेद बिन सुल्तान लिविंग ओशंस फाउंडेशन, साइंस विदआउट बॉर्डर्स चैलेंज, 130 सेवर्न एवेन्यू, स्यूट 100, एनापोलिस, एमडी 21403, यूएसए
नोट-13 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों को अपने अभिभावक या पालक द्वारा सीओपीपीए फॉर्म भरवाकर अपनी कलाकृति के साथ भेजना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation