SDSC SHAR Recruitment 2020: सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र, इसरो ने साइंटिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन शुरू होने की तिथि- 28 दिसंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 जनवरी 2020
पदों का विवरण:
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (केमिकल इंजीनियरिंग)- 9 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (केमिकल इंजीनियरिंग)- 1 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग)- 2 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (पॉवर सिस्टम) – 3 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इंडस्ट्रियल सेफ्टी)- 1 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मशीन डिजाईन/इंजीनियरिंग डिजाईन)- 2 पद
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग)- 1 पद
मेडिकल ऑफिसर एससी/एसडी (पेडियाट्रिक्स)- 1 पद
मेडिकल ऑफिसर एससी/एसडी (ओप्थलमोलॉजी)- 31 पद
शैक्षणिक योग्यता:
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (केमिकल इंजीनियरिंग)- उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (केमिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग)- एमई/एमटेक या केमिकल इंजीनियरिंग/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ ग्रेजुएट होना.
इसे भी पढ़ें-
OSSC भर्ती 2020: सब इंस्पेक्टर के 283 पदों के लिए यहाँ निकली है सरकारी नौकरी, 34800 रुपये सैलरी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020: 600 लैब-टेक्निशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
HPSSC भर्ती 2020: 1096 स्टाफ नर्स, कंडक्टर, टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए रिक्तियां
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार भर्ती 2020: 238 फिजियोथेरपिस्ट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 जनवरी 2020 तक या इससे पहले SDSC SHAR के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation