कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), गुवाहाटी ने एकाउंटेंट के 1 पद के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार प्रतिनियुक्ति के आधार पर एकाउंटेंट के पद के लिए आवेदन करने के पात्र हों और उन्हें संबंधित विभागों में न्यूनतम आवश्यक योग्यता और अनुभव प्राप्त होना चाहिए.
उम्मीदवार ग्रेड में 8 साल की नियमित सेवा के साथ सीएसएसएस के अपर डिवीजन क्लार्क हों; और (बी) उहोने नकद और लेखा में आईएसटीएम में ट्रेनिंग प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता हो और कैश, अकाउंट्स और बजटीय कार्य में दो साल के अनुभव रखने वाले हों.
केन्द्रीय सरकार के अधीन अधिकारियों ने मूल कैडर/ विभाग में नियमित आधार पर समान पदों पर कार्य किया हो या पीबी -1 (रु.5200-20200+2800 ग्रेड वेतन) में नियमित आधार पर कार्य किया हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन संबंधित विभागों के प्रतिनियुक्ति मानदंडों के आधार पर किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार पिछले 5 वर्षों के लिए सीआर डोसियर्स और सतर्कता निकासी के प्रमाण पत्र के साथ अपने आवेदन, एसएएफएफ चयन आयोग, हाउसफैड कॉम्प्लेक्स, वेस्ट एंड ब्लॉक, बसिस्था रोड, दिसपुर, गुवाहाटी -781006 के पते पर भेज सकते हैं.
पदों का विवरण:
• एकाउंटेंट : 1 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2017
इंजीनियर ग्रेजुएट हैं, तो करें बीईएल में 50 इंजीनियरिंग पदों के लिए आवेदन
GIC, इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर की 33 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसटीईएनओ) के 219 पदों के लिए करें आवेदन
MUHS में ट्यूटर / क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर सहित अन्य 25 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation