TANGEDCO भर्ती 2020: तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) ने जूनियर असिस्टेंट / अकाउंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TANGEDCO के तहत कुल 500 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. TANGEDCO जूनियर असिस्टेंट / एकाउंट्स भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन विंडो 9 मार्च 2020 तक सक्रिय रहेगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• अधिसूचना की तारीख: 8 जनवरी 2020
• TANGEDCO भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 10 फरवरी 2020
• ऑनलाइन भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 9 मार्च 2020
TANGEDCO भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
• जूनियर असिस्टेंट / अकाउंट- 500 पद
TANGEDCO भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम पास होना चाहिए और राज्य की आधिकारिक भाषा अर्थात तमिल का ज्ञान होना चाहिए.
TANGEDCO भर्ती 2020 आयु सीमा:
• एससी, एससी (ए), एसटी, एमबीसी / डीसी, बीसीओ, बीसीएम अभ्यर्थी, जिसमें सभी जातियों के भूतपूर्व सैनिक शामिल हैं और सभी जातियों के निराश्रित विधवाओं के लिए - न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा नहीं.
• अन्य (यानी एससी, एससी (ए), एसटी, एमबीसी / डीसी, बीसीओ, बीसीएम) से संबंधित उम्मीदवार - 30 वर्ष से अधिक नहीं.
TANGEDCO भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर सीनियर असिस्टेंट / एकाउंट्स पदों के लिए किया जाएगा.
TANGEDCO भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार TANGEDCO भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 9 मार्च 2020 तक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां:
TANGEDCO भर्ती 2020 आवेदन शुल्क:
• OC, BCO, BCM और MBC / DC- 1000 / - रुपया
• एससी, एससीए और एसटी - 500 / - रुपया
• निराश्रित विधवा और दिव्यांग- 500 / - रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation