अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट हैं जिसे समुद्र और समुद्री जीवन में काफी दिलचस्पी है तो आप भी इस आर्टिकल को पढ़कर भारत में उपलब्ध नॉटिकल साइंस के टॉप कोर्सेज और करियर्स के बारे में सारी महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.
नॉटिकल साइंस का परिचय
समुद्री विज्ञान अर्थात नॉटिकल साइंस एक बहु-विषयक विषय है (जिसमें विज्ञान, गणित और शारीरिक प्रशिक्षण शामिल है) जो एक जहाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित रूप से नेविगेट करने और संचालित करने में शामिल तकनीकों और ज्ञान से संबंधित है. नॉटिकल साइंस की स्टडीज़ सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण का संतुलित संयोजन है. इस क्षेत्र में शामिल कार्य की तकनीकी और पेचीदगियों को तभी उत्कृष्ट बनाया जा सकता है जब किसी के पास इस क्षेत्र के बारे में समुचित ज्ञान और अनुभव हो. नॉटिकल साइंस दरअसल, समुद्री जहाज के संचालन और सुरक्षित रूप से नौपरिवहन करने की जानकारी देने वाला विषय है. नॉटिकल साइंस का संबंध यात्रा के दौरान जहाज के जलमार्ग, नॉटिकल चार्ट्स के अध्ययन, ब्रिज से शिप के नियंत्रण, नौकायन, बर्थिंग, डॉकिंग, डॉक संबंधी सभी गतिविधियों के साथ शिप कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग से भी होता है.
भारत में नॉटिकल साइंस के लिए एलिजिबिलिटी और प्रमुख कोर्सेज
हमारे देश में स्टूडेंट्स अपनी 12वीं क्लास साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) और इंग्लिश विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पास करने के बाद, नॉटिकल साइंस में BSc, डिप्लोमा और MSc कर सकते हैं. इन स्टूडेंट्स को शारीरिक और मानसिक तौर पर भी पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए.
भारत में नॉटिकल साइंस के कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स
अब हम नीचे आपके लिए भारत में मौजूद ऐसे प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स की लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जहां आप नॉटिकल साइंस में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन या अन्य कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं:
- इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, मुम्बई
- इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- इंटरनेशनल मैरीटाइम इंस्टीट्यूट, नोएडा
- एकेडमी ऑफ मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, चेन्नई
- मंगलौर मरीन कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी
- हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम ट्रेनिंग, चेन्नई
- वेल्स एकेडमी ऑफ मरीन स्टडीज, चेन्नई
भारत में नॉटिकल साइंस में उपलब्ध प्रमुख करियर्स
अब हम आपके लिए भारत में नॉटिकल साइंस में उपलब्ध कुछ प्रमुख करियर ऑप्शन्स की लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं:
- समुद्री अधीक्षक/ नॉटिकल सर्वेयर
- डेक अधिकारी
- स्कूबा गोताखोर
- समुद्री/ नॉटिकल सर्वेक्षक
- समुद्री/ मरीन इंजीनियर
- रेडियो अधिकारी
- समुद्र विज्ञानी
- डेक कैडेट
- कप्तान
- मुख्य अधिकारी
- सेकंड ऑफिसर
- बंदरगाह संचालन अधिकारी
- नेविगेशन अधिकारी
- प्रशिक्षक
- संचालन प्रबंधक/ ऑपरेशन मैनेजर
- शिक्षक या लेक्चरर
भारत में नॉटिकल साइंस ग्रेजुएट्स का पे स्केल
हमारे देश में नॉटिकल साइंस ग्रेजुएट्स को उनके जॉब प्रोफाइल और वर्क एक्सपीरियंस के मुताबिक ही सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है जैसेकि, नॉटिकल सर्वेयर को 06-08 लाख रुपये, डेक अधिकारी को 08 – 12 लाख रुपये, समुद्री सर्वेक्षक को 15-20 लाख रुपये, मरीन इंजीनियर को 09 – 10 लाख रुपये, ऑपरेशन मैनेजर को 07-08 लाख रुपये और स्कूबा डाइवर को 06-08 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है.
भारत में नॉटिकल साइंस में ग्रेजुएट्स के लिए टॉप रेक्रुटिंग कंपनीज़
हमारे देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो नॉटिकल साइंस ग्रेजुएट्स को अच्छे जॉब ऑफर्स देती हैं. कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं:
- वाल्लेम शिप मैनेजमेंट
- एपीजे शिपिंग
- यूनाइटेड ओशन शिप मैनेजमेंट
- MSC शिप मैनेजमेंट
- मित्सुई OSK लाइन्स
- MMS समुद्री (MMSI)
- गल्फ एनर्जी मैरीटाइम सर्विसेज (GEM)
- यूनिवन शिप मैनेजमेंट
- विल्हेल्म्सन शिप मैनेजमेंट
- हेराल्ड मेरीटाइम सर्विस
- सीयरलैंड मैनेजमेंट सर्विस
जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.
अन्य महत्तवपूर्ण लिंक
इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए एनवायरनमेंटल साइंस के कोर्सेज और करियर स्कोप
डाटा साइंस: भारत में आपके लिए ये शानदार करियर ऑप्शन्स
फॉरेंसिक साइंस में इंडियन यूथ के लिए उपलब्ध हैं ये करियर ऑप्शन्स