कॉलेज की पढ़ाई करते हुए पैसे कमाने के कुछ कारगर टिप्स

दरसल पैसे की जरुरत हर किसी को होती है. पैसा ही एक ऐसा साधन है जिसके बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है.

Feb 15, 2018, 15:11 IST
Tips for Earning Money
Tips for Earning Money

दरसल पैसे की जरुरत हर किसी को होती है. पैसा ही एक ऐसा साधन है जिसके बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है. अब अगर बात किसी कॉलेज स्टूडेंट की, की जाय तो इसमें कोई शक नही कि माता पिता द्वारा दिए गए एक निश्चित राशि से अपना सारा खर्चा निकालना बहुत आसान नहीं होता. कहीं न कहीं समझौता करना ही पड़ता है. अब अगर बात समझौते की हो तो उसके लिए कोई न कोई रास्ता निकालना ही बुद्धिमानी है. ऐसे में अगर कॉलेज के स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हुए कुछ कमाई कर लें,तो इससे उनके आगे की राह तो आसान होती है इसके साथ साथ वे अपने अन्दर कुछ ऐसे स्किल्स भी डेवेलप कर लेते हैं जो उनके करियर की राह को भी आसान कर देती हैं. इस दौरान पैसे कमाने के कई साधन हैं जिसे स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट और क्षमता के अनुरूप चुन सकते हैं. जैसे कुछ पार्ट टाइम जॉब, पर आवर के हिसाब से लाइब्रेरी, होटल या किसी रेस्तरां में काम करना, ऑनलाइन ट्यूशन देना, ऑफ लाइन ट्यूशन पढ़ाना, अपने द्वारा बनाये गए कुछ हैण्डीक्रैफ्ट को मार्केट में बेचना, फेस्ट आदि में अपनी स्टॉल लगाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की शिक्षा देना आदि.अब यह अलग बात है कि हर कॉलेज स्टूडेंट अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस बात को कितनी तरजीह देते हैं और इसके लिए किस तरह का प्रयास करते हैं ? आइये कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से ही इस विषय में उनकी राय जानने की कोशिश करते हैं –

छात्र के लिए सवाल – आपको क्या लगता है कि पढ़ाई के दौरान ही कुछ अर्न करने की कोशिश करनी चाहिए या नहीं ?

छात्र का जवाब – हां! बिलकुल मुझे लगता है कि पढ़ाई के दौरान हम कुछ अर्न कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास काफी फ्री टाइम होता है जिसे हम यूटीलाइज कर सकते हैं और उसी समय हमें कुछ अर्निंग भी हो जायेगी. हम अपनी फैमिली को भी हेल्प कर सकते हैं. हमारी क्लासेज मंडे से फ्राइडे तक ही होती हैं. हम सैटरडे और सन्डे को कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं या फिर किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ा सकते हैं या ट्यूशन ले सकते हैं. इसमें कुछ बुरा नहीं है अगर आपको कुछ एक्सपीरियंस मिलेगा तो आगे चल कर वह आपके काम आएगा.

छात्र के लिए सवाल – कॉलेज में पढ़ाई करते हुए किस तरह के काम करना पसंद करते हैं आप ?

छात्र का जवाब – कॉलेज में पढ़ाई करते हुए मुझे ट्यूशन पढ़ाना पसंद है. इससे आपकी नॉलेज के साथ-साथ आपकी अर्निंग भी बढ़ती है. अपनी अर्निंग से आप अपने परिवार को सपोर्ट भी कर सकते हैं. आजकल सब के खर्च इतने बढ़ चुके हैं कि ट्यूशन पढ़ा कर आप अपनी नॉलेज बढ़ाने के साथ ही अपने खर्चे भी खुद उठा सकते हैं.

छात्र के लिए सवाल –  किस फील्ड में काम करके आप कम समय में जरुरत के मुताबिक पैसे कमा सकते हैं ?

छात्र का जवाब – आजकल ऑनलाइन का जमाना है, डिजिटलाइजेशन का जमाना है. आजकल ऑनलाइन डेटा एंट्री ऑपरेटर के बहुत सारे काम हैं और ये काम ऐसे हैं जो आप घर पर बैठकर कर सकते हैं. इसमें आपका टाइम कम लगता है पर आपको अमाउंट काफी अच्छा मिलता है. घर से पैसे लेने की जरूरत भी भी नहीं पड़ती. इसमें आपके कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छे हो जाते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि हम अपनी स्टडीज के साथ ही ये डेटा एंट्री वाला काम भी कर सकते हैं. इससे आपकी स्टडीज पर भी कोई असर नहीं पड़ता और आपका खर्चा भी आराम से निकल जाता है.

वस्तुतः कॉलेज स्टूडेंट्स को अब अपने भावी जीवन का ताना बाना बुनना होता है और इस ताने बाने को बुनने में जिन साधन की जरुरत होती है उनमें से सबसे प्रमुख साधन है पैसा. इसलिए इस दौरान पैसा कमाना कुछ स्टूडेंट्स की हालातजन्य मज़बूरी हो सकती है लेकिन ध्यान रखिये आगे चलाकर यह मज़बूरी एक स्किल के रूप में उनकी ताकत बन जाती  है. इसलिए स्टूडेंट लाइफ को ख़ुशी पूर्वक जीते हुए पैसे कमाने की कोशिश एक प्रशंसनीय प्रयास है.

अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा,तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें. ऐसे ही कुछ रोचक और जानकारी पूर्ण वीडियो देखने के लिए हमारी वेबसाईट www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News