दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की UP Board हाई स्कूल की परीक्षा 2019, 7 फ़रवरी से शरू होने जारही है और यह परीक्षा 28 फ़रवरी तक चलेगी.
इस लेख में हम ख़ास तौर पर UP Board द्वारा प्रकाशित हाई स्कूल के मॉडल पेपर की एनालिसिस करेंगे किन्तु उससे पहले आइये एक नज़र डालते हैं की UP Board हाई स्कूल की परीक्षा 2019 के टाइम टेबल में क्या कुछ ख़ास बातें हैं जिनको छात्रों को जरूर जानना चाहिए. यहाँ हम केवल कुछ ख़ास सब्जेक्ट्स को ही देखेंगे.
- पहला पेपर हिंदी विषय का है जो की 12 फ़रवरी को है
- अगला पेपर अंग्रेजी विषय का है हो की 14 फ़रवरी को है(इन दोनों पेपर्स में पूरा एक दिन का गैप है)
- अब अगला पेपर गणित विषय का है हो की 16 फ़रवरी को है ( पूरा एक दिन का गैप है)
- फिर से अगली परीक्षा वाणिज्य विषय का है हो की 22 फ़रवरी को है (पूरा 5 दिन का गैप है)
- अगला पेपर सामाजिक विज्ञान विषय का है हो की 23 फ़रवरी को है ( कोई गैप नही है अतः पिछले 5 दिनों के गैप का अच्छा प्रयोग किया जा सकता है)
- विज्ञान विषय की परीक्षा 26 फरवरी को होगी(पूरा 2 दिन का गैप है)
दोस्तों अब बात करेंगे UP Board द्वारा प्रकाशित हाई स्कूल के साइंस विषय के मॉडल पेपर की जिसको पहली बार up बोर्ड द्वारा प्रकाशित किया गया है.
इस मॉडल पेपर को देख कर कहीं न कहीं आपको NCERT सिलेबस के स्वरुप का एहसास होगा और लगेगा की इसबार UP Board के हाई स्कूल के साइंस विषय का पेपर NCERT के तर्ज़ पैर होगा.
अगर हम CBSE बोर्ड के एग्जाम को देखें तो हर साल परीक्षा से पहले, CBSE हमेशा एक सैंपल पेपर प्रकाशित करता है जिसके साथ सस्थ मार्किंग स्कीम भी होती है और इसी तरह और भी कई स्टेट बोर्ड्स भी मॉडल पेपर प्रकाशित करते हैं.
बोर्ड्स द्वारा यह सविधा देने का सीधा मतलब यही होता है की छात्रों को परीक्षा देने से पहले इस बात की पूरी जानकारी हो की प्रश्न पत्र का क्या स्ट्रक्चर होगा और किसतरह से विभिन्न चैप्टर्स तथा यूनिट्स से प्रशन पूछे जासकते हैं.
किस प्रश्न के उत्तर में क्या लिखना और कितना लिखना ज़रूरी है, छात्रों को इसकी भी पूरी जानकारी हो.
आइये देखते हैं की हाई स्कूल के साइंस विषय के मॉडल पेपर का क्या स्ट्रक्चर है.
अब देखते हैं की NCERT में क्लास10th साइंस विषय का सिलेबस क्या है और कौन कौन से चैप्टर्स इसमें कवर होते हैं.
प्रकाशित पूरा मॉडल पेपर उपर दिए गए चैप्टर्स पैर आधारित है.
UP Board द्वारा प्रकाशित हाई स्कूल के मॉडल पेपर
UP बोर्ड के उन सभी छात्रों को जो इसबार हाई स्कूल की परीक्षा देने जारहे हैं, को हमारा या सुझाव है की NCERT की किताबों को ज़रूर पढ़ें और उसमे दिए गए उदाहरण और एक्सरसाइज के प्रश्नों को ज़रूर और ज़रूर हल करें.
UP बोर्ड ने हाल ही में क्लास 10 और क्लास 12 का सिलेबस प्रकाशित किया है.
सत्र 2018-2019 के लिए UP Board कक्षा 10वीं तथा 12वीं का नया सिलेबस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation