UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस विभाग के ट्वीटर हैण्डल से शेयर जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में जल्द ही पुलिस कर्मियों की बम्पर भर्तियां आने वाली हैI इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अगले माह 15 जुलाई तक भर्ती से जुड़ी अन्य जानकरियां स्पष्ट हो सकती हैंI इस बार ये भर्तियां 52,699 पदों पर की जाएंगीI ये भातियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएंगीI पूर्व में ये भर्तियां 35,757 पदों पर होनी थी
सूत्रों के अनुसार, 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़े अन्य कार्यों के लिए एजेंसी चयन की निविदा प्रकाशित की जाएगी। जिसके पश्चात् इस वर्ष के आखिरी तक ये भर्तियां हो सकेंगीI पहले ये भर्तियां 33757 पदों पर होनी थी लेकिन कार्यदायी एजेंसी के न मिलने से इस भर्ती प्रक्रिया में 10 माह का समय बीत गया हैI जिससे अब इन भर्तियों की संख्या बढ़कर 52699 हो गई हैI
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया लम्बे समय से अटकी है जिससे ऐसी संभावना है कि इन भर्तियों के लिए कम से कम 25 लाख उम्मीदवार आवेदन करेंगेI क्योंकि इसके पहले पुलिस विभाग की भर्तियों में 23 लाख उम्मीदवार तक आवेदन कर चुके हैंI
जानकारी के अनुसार, कुल पदों में से 41,811 पद सिपाही नागरिक पुलिस के, 8540 पद, पीएसी सिपाही के, 1007 पद फायरमैन के और 1341 पद विशेष सुरक्षा बलों के भरे जायेंगेI जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक हैं वे समय समय पर अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैंI
बिहार पुलिस के लिए आज से आवेदन शुरू जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
जानें कैसे करें बिहार पुलिस में आवेदन
नवंबर 2022 में सिपाही भर्ती के 35,757 पदों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा जारी हुई थीI इसमें केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही भाग लिया थाI केवल एक ही कंपनी के भाग लेने के कारण निविदा निरस्त करनी पड़ी थीI हालांकि बाद में नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी के डर से टीसीएस भी पीछे हट गया थाI उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता के लिए अभी से तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation