UPSC IFS Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2020 (UPSC IFS 2020) के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो भारतीय वन सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के वेबसाइट से UPSC IFS 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस आर्टिकल में UPSC IFS 2020 परीक्षा के लिए आवेदन हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा एवं अन्य डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष यानी 2020 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा UPSC IFS 2020 परीक्षा के द्वारा कुल 90 रिक्त पदों को भरा जाना है. UPSC IFS 2020 नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार 3 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रहे UPSC IFS 2020 मुख्य परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा पास किया हो.
महत्वपूर्ण तिथि:
UPSC IFS 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 फरवरी 2020
UPSC IFS 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2020
UPSC IFS 2020 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- 31 मई 2020
UPSC IFS 2020-शैक्षणिक योग्यता-
वैसे उम्मीदवार UPSC IFS 2020 के लिए पात्र है जिन्होनें फॉरेस्ट्री/केमिस्ट्री/इंजीनियरिंग/मैथमेटिक्स/फिजिक्स/जूलॉजी/एग्रीकल्चर/स्टेटिस्टिक्स/एनिमल हसबेंडरी & वेटनरी साइंस एवं बॉटनी विषयों में से किसी एक से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पूरा किया हो.
UPSC IFS 2020- आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UPSC IFS 2020-चयन प्रक्रिया:
UPSC IFS 2020 में दो चरणों की चयन प्रक्रिया शामिल है, उम्मीदवार को UPSC IFS मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2020 क्लियर करना होगा जो जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. UPSC IFS 2020 मुख्य परीक्षा लिखित प्रकार की परीक्षा है, जसमें उत्तीर्ण होने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा. अंतिम मेरिट लिस्ट UPSC IFS 2020 मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा.
UPSC IFS 2020- आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार UPSC IFS 2020 परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) से 3 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां:
UPSC IFS 2020-आवेदन शुल्क:
फीमेल/ SC/ST/PwBD उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं.
अन्य- 100 रुपया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation