UPSSSC लोअर सबोर्डिनेट 2019 नोटिफिकेशन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 672 मार्केटिंग, सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जनवरी 2019 से 19 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 30 जनवरी 2019
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 19 फरवरी 2019
- गलतियों के शुद्धिकरण की तिथि- 26 फरवरी 2019
पदों का विवरण:
- कुल पद- 672
- असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर- 94
- सप्लाई इंस्पेक्टर- 151
- मार्केटिंग इंस्पेक्टर- 194
- असिस्टेंट गार्डन इन्स्पेटर- 89
- एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- 11
- एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 107
- रेवेन्यु ऑफिसर- 26
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर- उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
सुप्पी इंस्पेक्टर/मार्केटिंग इंस्पेक्टर- उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है.
अन्य पदों से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
सप्लाई इंस्पेक्टर- 21 से 40 वर्ष
मार्केटिंग इंस्पेक्टर- 21 से 40 वर्ष
असिस्टेंट गार्डन इन्स्पेटर- 21 से 40 वर्ष
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
रेवेन्यु ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- 18 से 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जनवरी 2019 से 19 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 'आंसर की' 2016 जारी की, 15 जुलाई को हुई परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 'आंसर की' जारी कर दी है. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 'आंसर की' चेक कर सकते है.
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के तहत 641 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 जुलाई 2018 को परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई. परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं. पेपर 1, में 300 अंक जबकि पेपर 2 में 50 अंक.
आयोग ने वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के 8 सेटों की 'आंसर की' अपलोड की है 'आंसर की' वेबसाइट पर 29 जुलाई 2018 को प्रदर्शित की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार को 'आंसर की' में कोई भी किसी भी प्रक्कार की आपत्ति है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवश्यक प्रमाण-पत्र यानि रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज करके 'आंसर की' को चैलेंज कर सकते हैं.
ऑनलाइन आपत्ति फ़ीड के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने विषय, प्रश्न पत्र श्रृंखला और प्रश्न संख्या का नाम दर्ज करना होगा. आयोग 'आंसर की' की चुनौती के समर्थन में किसी दस्तावेज़ को स्वीकार नहीं करेगा. जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2018 है.
आयोग पेपर 1 और पेपर 2 में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल हुए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
'आंसर की' डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवार यूपीएसएसएससी सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा उत्तर कुंजी 2016 के लिंक पर नेविगेट करने के बाद एक पीडीएफ ओपन होगा. उम्मीदवार निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके सीधे 'आंसर की' डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएसएसएससी लोअर अधीनस्थ परीक्षा उत्तर कुंजी 2016

Comments
All Comments (0)
Join the conversation