अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ (उ.प्र.) ने 37 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन यूनिवर्सिटी को 7 जुलाई 2014 तक भेज दें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2014
पदों का विवरण
कुल पद: 34 पद
फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एवं मेडीसिन: 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर (एनाटॉमी): 01 पद
पे स्केल: 37400-67000+ एजीपी 9000+ अन्य भत्ते
शैक्षिक योग्यता: एमएस (एनाटॉमी), एमडी(एनाटॉमी), एमबीबीएस और एमएससी (एनाटॉमी), एमएससी (मेड. एनाटॉमी) औप पीएचडी (मेड. एनाटॉमी), एमएससी (मेड एनाटॉमी) और डीएससी (मेड एनाटॉमी)+ संबंधित विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 04 वर्ष का अनुभव
डेंटल कॉलेज: 01 पद
ओरल और मैक्सीलोफेशियल सर्जरी के लिए एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल और मैक्सीलोफेशियल सर्जरी
पे स्केल: पे बैंड 37400-67000+ 9000 की एजीपी+ अन्य भत्ते
शैक्षणिक योग्यता: बीडीएस या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, संबंधित विषय में डिप्लोमा+ 4 वर्ष का अध्यापन अनुभव
विदेशी भाषा विभाग: 05 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (चीनी): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (फ्रेंच): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (जर्मन): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (रशियन): 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेनिश): 01 पद
पे स्केल: पे बैंड 15600-39100+ 6000 की एजीपी +अन्य भत्ते
शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए.
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
पे स्केल: पे बैंड 9300-34800+ 4600 की जीपी
शैक्षिक योग्यता: बैचलर डिग्री+ शार्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड क्रमश: 80 और 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर, एएमयू: 04 पद
पे स्केल: पे बैंड 5200-20200+ 2400 की जीपी+ अन्य भत्ते
शैक्षणिक योग्यता: बैचलर डिग्री+ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा/ सचिवालीय अभ्यास+ शार्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड क्रमश: 80 और 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
कैलीग्राफिस्ट, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन: 01 पद
पे स्केल: पे बैंड 5200-20200+2800 की जीपी+ अन्य भत्ते
शैक्षणिक योग्यता: बैचलर डिग्री और अंग्रेजी कैलीग्राफी आर्ट का ज्ञान+ प्रमाणपत्रों को लिखने का अनुभव
ड्राइवर, सेंट्रल ऑटोमोबाइल वर्कशॉप: 17 पद
पे स्केल: पे बैंड 5200-20200+ 1900 की जीपी+ अन्य भत्ते
शैक्षणिक योग्यता: एसएससी सार्टिफकेट/ दसवीं/ हाईस्कूल+ वैध ड्राइविंग लाइसेंस
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में खाता संख्या- 10612179068 मे 150 रु. जमा करके अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थी 150 रु. का आवेदन शुल्क क्रॉस्ड डीडी के माध्यम से फाइनेंस ऑफिसर, एएमयू, अलीगढ़ के नाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एएमयू शाखा, अलीगढ़ (05555) में देय भी भेज सकते हैं.
आवेदन कैसे करें
अर्ह और इच्छुक अभ्यर्थी अपना पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पत्र निम्न पते पर भेज सकते हैं-
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (सेलेक्शन कमेटी), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़-202002 (उ,प्र.)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation