आंध्र प्रदेश बागबानी विभाग ने बागबानी अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 19 अक्तूबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 19 अक्तूबर 2013
पद का विवरण
पद का नाम : बागबानी अधिकारी
पद का जोनवार विभाजन
• जोन-I: 14 पद
• जोन-II: 15 पद
• जोन-III: 15 पद
• जोन-IV: 24 पद
• जोन-V: 20 पद
• जोन-VI: 25 पद
पदों की कुल संख्या : 113 पद
आयु-सीमा
01-07-2013 को अभ्यर्थी की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों और मानदंडों के अनुसार छूट प्राप्त की जा सकती है.
शैक्षिक योग्यताएँ
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से बागबानी में बी.एससी. की डिग्री या बागबानी में विशेषज्ञता के साथ एम.एससी. (कृषि) होनी आवश्यक है.
आवेदन कैसे करें
निर्धारित फॉर्मेट में पूरा भरा हुआ आवेदन-पत्र अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2013 से पूर्व कार्यालय, बागबानी आयुक्त, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) को भेजा जाना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा..
विस्तृत विज्ञापन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation