सार्वजनिक उपक्रम केरल राज्य एलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम(कैल्ट्रॉन) ने इंजीनियर एवं तकनीकी सहायक के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 09 सितंबर 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 सितमबर 2014
पदों का विवरण
इंजीनियर: 05 पद
तकनीकी सहायक: 04 पद
अर्हता
इंजीनियर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक अथवा बी.ई के साथ डिजाइन एवं एनालिसिस संबंधी कार्य का कम से कम 02 वर्ष का अनुभव.
इंजीनियर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक अथवा बी.ई के साथ एमएटीएलएबी, सी प्रोगैमिंग एवं लैब व्यू में 01 वर्ष का अनुभव. चयनित उम्मीदवार को साइट/डोकयार्ड पर जाना होगा.
तकनीकी सहायक: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ साएडी/सीएएम में कम से कम 02 वर्षों का अनुभव.
तकनीकी सहायक: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. सोल्डरिंग/क्रिम्पिंग स्किल्स एवं संबंधित दस्तावेजी कार्य में 01 वर्ष का अनुभव. चयनित उम्मीदवार को साइट/डोकयार्ड पर जाना होगा.
वेतनमान
इंजीनियर: 16,500-23,500 रूपए
इंजीनियर: 15,500-23,500 रूपए
तकनीकी सहायक: 10,300-14,500 रूपए
तकनीकी सहायक: 10,000-14,500 रूपए
आयु सीमा: 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनकी अकादमिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. आवेदकों की कुल संख्या के आधार पर लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/ग्रुप डिस्कशन/साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय लिया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
09 सितंबर 2014 से पहले अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों को कैल्ट्रॉन की वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव, आयु, समुदाय संबंधी प्रमाणपत्र साथ लाना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation